Donald Trump Gunfire New Video: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले का एक नया वीडियो सामने आया है. नए फुटेज में ट्रम्प की रैली में गोलियां चलने से पहले और बाद के पोडियम के पीछे का दृश्य कैद हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि ट्रंप हमले से अनजान पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इसी दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देती है. इसके बाद ट्रंप नीचे की तरफ बैठ जाते हैं और सुरक्षा एजेंट उन्हें चारों तरफ से घेर लेते हैं. हमले में ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी. इससे उनका चेहरा खून से लथपथ दिखाई देता है. हालांकि, वह अपनी मुट्ठी हवा में उठाकर इस बात का संकेत देते हैं कि वह सुरक्षित हैं.
अमेरिका की ‘सीक्रेट सर्विस’ ने यह दावा किया कि उन्होंने हमलावर को मार गिराया है. इस हमले में रैली में मौजूद एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की जांच जारी है. सीक्रेट सर्विस ने एफबीआई को सूचित कर दिया है.
डोनाल्ड ट्रम्प पर जानलेवा हमले का नया वीडियो आया सामने
Another new video POV from behind the stage moments BEFORE & after shots rang out at the Trump rally. pic.twitter.com/eO8njBARhH
— Moshe Schwartz (@YWNReporter) July 14, 2024
वहीं, चुनावी रैली में मौजूद दो प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि उन्होंने हमलावर को देखा था. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बंदूकधारी एक छत से दूसरी छत पर जा रहा था और शायद वह ट्रंप पर गोली चलाने के लिए उपयुक्त स्थान की तलाश में था. ‘सीबीएस न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, बेन मैकर नामक एक व्यक्ति ने कहा कि उसने हमलावर को एक छत से दूसरी छत पर जाते देखा था. जब मैं वापस अपनी जगह पर जाने के लिए मुड़ा तो गोलियां चलने लगीं और फिर चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. बटलर निवासी रयान नाइट ने भी कहा कि उसने संदिग्ध हमलावर को ‘अमेरिकन ग्लास रिसर्च बिल्डिंग’ के ऊपर देखा था.
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)