तालिबान के एक प्रतिनिधिमंडल ने अफगान शांति प्रक्रिया पर हालिया प्रगति के संबंध में मास्को में रूसी राजनयिक से की मुलाकात
तालिबान (Photo Credits: IANS)

मास्को : तालिबान (Taliban) के एक प्रतिनिधिमंडल ने अफगान शांति प्रक्रिया पर हालिया प्रगति के संबंध में अफगानिस्तान (Afghanistan) में रूस के विशेष राजदूत जमीर काबुलोव (Zamir Kabulov) से मास्को में चर्चा की. समाचार एजेंसी तास ने रूस में प्रतिबंधित तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सोहैल शाहीन के हवाले से कहा, "प्रतिनिधिमंडल मास्को में है. हम अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया की हालिया प्रगति पर चर्चा करने के लिए अफगानिस्तान के लिए रूस के विशेष प्रतिनिधि जेड. काबुलोव से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं."

रूसी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को तास को बताया कि रूस मानता है कि तालिबान और अमेरिका के बीच बातचीत बहाल होनी चाहिए. मास्को में वार्ता के दौरान तालिबान के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वह वॉशिंगटन के साथ वार्ता करने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें : आतंकवाद के खिलाफ एक्शन में ट्रम्प, पाकिस्ततान में पनप रहे तहरीक-ए-तालिबान के सरगना को घोषित किया आतंकी

प्रवक्ता ने कहा, "रूसी पक्ष ने अमेरिका और तालिबान के बीच वार्ता बहाली की जरूरत पर जोर दिया. तालिबान ने इसके जवाब में दोहराया कि वह वॉशिंगटन से वार्ता के लिए तैयार है." यह बयान रूसी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तालिबान से वार्ता रद्द करने की घोषणा के बाद आया है.