ताइपे, 3 अप्रैल : ताइवान के हुलिएन में बुधवार सुबह आए 7.3 तीव्रता के भूकंप से चार लोगों की मौत हो गई और 97 अन्य घायल हो गए. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई हैै.
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप का केंद्र 23.81 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 121.74 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 12 किमी की गहराई पर था. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप के कारण ताइपे में मेट्रो का संचालन रोकना पड़ा. यह भी पढ़ें: Taiwan Earthquake: ताइवान में 7.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी
#WATCH | ताइवान में भूकंप के बाद गुइशान द्वीप से चट्टानें गिरीं
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बुधवार (3 अप्रैल) को ताइवान में गुइशान द्वीप के किनारे से चट्टानों के गिरने का एक खोफनाक वीडियो बनाया है, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह बड़े पैमाने पर भूकंप के बाद आए झटकों के दौरान हुआ।
इस… pic.twitter.com/BNNVyNakZX
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) April 3, 2024
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बुधवार (3 अप्रैल) को ताइवान में गुइशान द्वीप के किनारे से चट्टानों के गिरने का एक खोफनाक वीडियो बनाया है, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह बड़े पैमाने पर भूकंप के बाद आए झटकों के दौरान हुआ.
इस वीडियो को फिल्माने वाले यिलान, तट से दूर समुद्र में एक नाव से इस दृश को फिल्मा रहे थे और उन्होंने भूकंप की सूचना प्राप्त करने के बाद कहा कि उन्होंने द्वीप से धुआं निकलते देखा. कछुए के सिर जैसा दिखने के कारण इसे टर्टल माउंटेन द्वीप भी कहा जाता है.
WATCH: Strong earthquake causes landslide in eastern Taiwan pic.twitter.com/SQZFyd7zgj
— BNO News (@BNONews) April 3, 2024
भूकंप से दहला ताइवान
Strongest earthquake in 25 years hits #Taiwan
What is known:
▪️ The epicenter of the 7.4 magnitude tremors was in a sparsely populated region in the east of the island.
▪️ Four people were killed, at least 97 injured.
▪️ More than 91,000 households were left without power.… pic.twitter.com/WYF8SIONXN
— NEXTA (@nexta_tv) April 3, 2024
ताइवान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि बुधवार सुबह 7:58 बजे 15.5 किमी की गहराई पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र हुलिएन काउंटी से 25 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित था.
Water on the top of the pool overflow due to the violent shaking due to the earthquake of magnitude 7.5 in Taiwan #Taiwan #Earthquake #Tsunami #TaiwanEarthquake #China #ishigaki #Hualien #Japan #Terremoto
— Adv Shah Fahad Wazir (@AdvShahfahad) April 3, 2024
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हुलिएन काउंटी में भूकंप की अधिकतम तीव्रता 6 दर्ज की गई. सीईएनसी के मुताबिक लगभग 40 मिनट के भीतर क्रमशः 6.0 और 5.9 तीव्रता वाले भूकंप के दो झटके आए.
Damage videos are coming in, resulting from Taiwan’s 7.5 magnitude earthquake. pic.twitter.com/4REbX9HlaV
— 🇺🇸ProudArmyBrat (@leslibless) April 3, 2024
बिजली की सप्लाई से लेकर इंटरनेट तक की सेवा देशभर में बाधित कर दी गई है। वहीं मेट्रो और ट्रेन की सेवाएं भी सस्पेंड की गई हैं.
WATCH: Dashcam captures 7.4 quake on highway in eastern Taiwan pic.twitter.com/P6oJetpML7
— BNO News (@BNONews) April 3, 2024
ताइवान के अलग-अलग शहरों से भूकंप की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. इन सभी तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा पाएंगे की ताइवान में आया भूकंप कितना जोरदार था.