श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट का एक CCTV वीडियो आया सामने, संदिग्ध हमलावर हुआ कैमरे में कैद
Still from the CCTV footage | (Photo Credits: Twitter/@SkyNews)

नई दिल्ली. श्रीलंका के कोलंबो (Colambo) में संडे ईस्टर के मौके पर ईसाइयों और विदेशी नागरिकों को निशाना बनाते हुए सीरियल ब्लास्ट (Blast) किए गए. इनमें से एक चर्च में हुआ ब्लास्ट कैमरे में कैद हो गया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो (CCTV footage) में संदिग्ध हमलावर भी दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया में शेयर कर रहे है. इसी बीच खबर है कि श्रीलंका में हुए धमाकों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है.

वहीं, श्रीलंका (Sri Lanka) के मंत्री रूवन विजयवर्धने ने कहा कि शुरुआती जांच बताती है कि देश में हुए धमाके क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड) हमले का बदला हैं. यह भी पढ़े-श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: आईएस ने ली धमाकों की जिम्मेदारी, अब तक 321 की मौत

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो (CCTV footage) में देखा जा सकता है कि धमाका कितना तेज था. इस वीडियो को नीचे क्लिक कर देख सकते है-

ज्ञात हो कि श्रीलंका (Sri Lanka) में रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए 8 सिलसिलेवार विस्फोटों में मृतकों की संख्या बढ़कर 321 तक पहुंच गई है. वहीं धमाके में मरने वाले भारतीयों की संख्या 10 हो गई है. मरने वाले 10 लोगों में से 6 लोग जेडीएस (JDS) के नेता हैं जो बेंगलुरू में चुनाव संपन्न होने के बाद छुट्टी मनाने श्रीलंका (Sri Lanka) गए थे.

बताना चाहते है कि 300 में से कुल 45 लोग विदेशी हैं, जिनकी मौत हुई है. क्राइस्टचर्च में 15 मार्च को दो मस्जिदों में हमला हुआ था, जिसमें 50 लोग मारे गए थे।