सियोल: दक्षिण कोरिया (South Korea) की सेना ने अंतर-कोरियाई सीमा पर कोरियाई युद्ध अवशेषों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि बड़ी संख्या में सेना तैनात रहनेवाली सीमा पर इस तलाश अभियान में उत्तर कोरिया (North Korea) हिस्सा नहीं ले रहा है. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि दक्षिण कोरिया के सैनिक बारूदी सुरंगों को हटाएंगे और खुदाई का काम करेंगे.
दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच हुए कई शांति समझौतों में युद्ध अवशेषों की तलाश पर भी सहमति बनी थी लेकिन उत्तर कोरिया इसमें शामिल नहीं हो रहा है. पिछले साल दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध में सुधार करने के लिए कई तरह के कदम उठाए गए थे. इसी दौरान उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच भी परमाणु वार्ता वृहत स्तर पर शुरू हई थी.
यह भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति ली म्युंग-बाक को मिली जमानत, 15 साल के कारावास की सुनाई गई थी सजा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता के बीच फरवरी में उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन की बातचीत विफल रहने के बाद उत्तर कोरिया ने अंतर कोरियाई समझौतों को बरकरार रखने में कम दिलचस्पी दिखाई है.