Sex Amid Coronavirus: कोरोना वायरस महामारी के दौरान दुनिया के इन देशों में लोगों ने बनाई सेक्स से दूरी, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Sex Amid Coronavirus: दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप जारी है, लेकिन इससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि कई जगहों पर कोरोना वायरस (Coronavirus) के दूसरे लहर की भी शुरुआत हो गई है. इस बीच एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान कई देशों के लोगों ने सेक्स (Sex) से दूरी बना ली. दरअसल, चीन (China), अमेरिका (America), ब्रिटेन (Britain) और तुर्की (Turkey) में हुए अध्ययन में खुलासा किया गया है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान दुनियाभर के कई देशों में लोग कम सेक्स (Less Sex) कर रहे हैं. खासकर चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और तुर्की में लोगों ने इस महामारी के प्रकोप के दौरान सेक्स से दूरी बना ली.

डेटिंग वेबसाइट Match.com द्वारा इस महीने अमेरिकियों के एक सर्वेक्षण में पाया गया कि 70 फीसदी से अधिक सिंगल अमेरिकी लोगों ने मार्च से अक्टूबर तक सेक्स नहीं किया, जबकि जून में किन्से इंस्टीट्यूट द्वारा किए गए एक अमेरिकी अध्ययन में पाया गया कि अलग-अलग आइसोलेट होने के कारण कई कपल्स के बीच तनाव बढ़ गया, जिसके कारण वे सामान्य रूप से कम सेक्स कर रहे थे.  यह भी पढ़ें: Mask While Sex: सेक्स के दौरान मास्क का करें इस्तेमाल, नहीं तो बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा, कनाडा की डॉक्टर का दावा

तुर्की में एक सर्वेक्षण बताता है कि अन्य देशों की तरह इस देश में भी महामारी के दौरान यौन गतिविधियों में कमी देखने को मिली है. तुर्की में हुए एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण में बताया गया है कि महामारी ने लोगों के यौन जीवन को प्रभावित किया है और लोगों ने यौन गतिविधियों को काफी कम कर दिया. इसका सबसे बड़ा कारण है देश की आबादी के बीच का पैटर्न, जो मुख्य रूप से मुस्लिम है- जिसका अर्थ है समलैंगिकता, अफेयर और शादी से पहले सेक्स वर्जित है. शोधकर्ताओं ने पाया कि वयस्कों के बीच सामान्य सेक्स की अपेक्षा यौन गतिविधियों में कमी देखने को मिली है. यह भी पढ़ें: Sex During Lockdown: कोरोना वायरस महामारी के बावजूद इस देश में लोग को खूब कर रहे हैं सेक्स को एन्जॉय, कपल्स को करीब लाने में मददगार साबित हुआ लॉकडाउन: सर्वे

वहीं ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने जुलाई में कहा था कि ब्रिटिश लोगों की यौन गतिविधियों में उसी समय से गिरावट आ गई थी, जब कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया था. हालांकि बाद में आइसोलेशन में रह रहे लोगों ने अपने तनाव, चिंता और बोरियत को दूर करने के लिए सेक्स का सहारा लिया था.

कोरोना वायरस का सेक्स जीवन पर सबसे पहले प्रभाव चीन में देखा गया था. अनहुई मेडिकल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि मार्च में एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में प्रतिभागियों में से लगभग आधे ने चीन में कोरोना के प्रकोप के दौरान अपने सेक्सुअल पार्टनर्स को खो दिया था और एक तिहाई लोग सेक्स बहुत कम कर रहे थे. जुलाई में जर्नल ऑफ सेक्सुअल मेडिसिन में प्रकाशित सर्वेक्षण में अधिकांश उत्तरदाताओं ने कहा कि वे महामारी के बाद अधिक सेक्स करेंगे या फिर सेक्सुअल पार्टनर की तलाश करेंगे. यह भी पढ़ें: Sex & Coronavirus: मास्क पहनकर सेक्स कैसे करें? इन सुरक्षा उपायों का पालन करके कोविड-19 महामारी के दौरान पाएं इंटेंस ऑर्गेज्म

गौरतलब है कि कुछ देशों में सरकारों ने महामारी के दौरान सुरक्षित यौन संबंध बनाने के लिए गाइडलाइन्स भी जारी किए हैं. कनाडा में प्रमुख सार्वजनिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. थेरेसा टैम ने कुछ समय पहले ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सेक्स के दौरान मास्क पहनने और किसिंग से परहेज करने का सुझाव दिया था.