Sex & Coronavirus: कोरोना वायरस संकट (Coronavirus Crisis) के बीच सेक्स (Sex) एक ऐसा विषय है जिसकी चर्चा कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के प्रकोप के बाद से लगातार हो रही है. कई स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वास्थ्य संगठनों ने दुनिया भर के लोगों को कोरोना काल में शारीरिक संबंध बनाते समय सुरक्षित रहने के लिए सेफ्टी टिप्स और सुझाव दिए हैं. यह महामारी लोगों को न सिर्फ अपनी चपेट में ले रहा है, बल्कि इसकी चपेट में आकर लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं. हाल ही में कनाडा (Canada) की एक शीर्ष डॉक्टर ने कहा है कि सेक्स के दौरान मास्क पहनकर (Mask During Sex) और किसिंग (Kissing) से परहेज करके आप कोरोना वायरस संक्रमण से बच सकते हैं. खैर शुरुआत में यह थोड़ा असहज हो सकता है, लेकिन मास्क पहनकर आप सेक्स के दौरान कोरोना संक्रमण से खुद को और अपने साथी को सुरक्षित रख सकते हैं.
अगर आप सेक्स के दौरान चेहरे पर मास्क देखने से डरते हैं तो आप उन सेक्स पोजीशनों के विकल्प को चुन सकते हैं, जहां आप दोनों को एक-दूसरे का सामना नहीं करना पड़ेगा. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आप डॉगी स्टाइल या रिवर्स काउगर्ल जैसे सेक्स पोजीशन आजमा सकते हैं. आप एक-दूसरे के साथ रोल-प्लेइंग भी कर सकते हैं और नियमित मास्क के बजाय किंकी फेस मास्क का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिससे आप दोनों सुरक्षित रह सकते हैं और सेक्स गेम से भी जुड़ सकते हैं. कनाडा की मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी (Canada's Chief Public Health Officer) डॉ. थेरेसा टैम (Dr Theresa Tam) ने एक सार्वजनिक बयान जारी कर लोगों को यौन गतिविधियों में संलग्न होने पर वायरस से सुरक्षित रहने की सलाह दी थी. यह भी पढ़ें: Mask During Sex: कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिए क्या आप सेक्स के दौरान मास्क पहनते हैं? जानें क्या है लोगों की राय
उन्होंने कहा कि यौन स्वास्थ्य हमारे समग्र स्वास्थ्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हालांकि कोविड-19 महामारी के दौरान सेक्स लोगों के लिए जटिल हो सकता है. ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए किसिंग से बचने की कोशिश करें और सेफ सेक्स के लिए कंडोम का इस्तेमाल करें. इससे पहले मई महीने में वैज्ञानिकों ने ठीक होने वाले कोविड-19 रोगियों के वीर्य में वायरस के निशान पाए थे. चीन के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन के दौरान कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किए गए पुरुषों के वीर्य के नमूनों का विश्लेषण किया था. यह भी पढ़ें: Mask While Sex: सेक्स के दौरान मास्क का करें इस्तेमाल, नहीं तो बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा, कनाडा की डॉक्टर का दावा
गौरतलब है कि कोरोना वायरस शारीरिक द्रव्यों के माध्यम से फैल सकता है, इसलिए इस संक्रमण से बचने के लिए बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है. हाल ही में न्यूयॉर्क के स्वास्थ्य विभाग ने कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए थे, जिसमें महामारी के दौरान यौन संबंध बनाने के कम से कम जोखिम भरे तरीके शामिल हैं. बहरहाल. आप कोरोना काल में भी सुरक्षा के इन उपायों पर अमल करके इंटेंस ऑर्गेज्म को प्राप्त कर सकते हैं और महामारी के संक्रमण से भी सुरक्षित रह सकते हैं.