Sex In Lockdown in Germany: साल 2020 की शुरुआत से ही कोरोना वायरस (Coronavirus) का दंश लगभग पूरी दुनिया झेल रही है. इस महामारी (Pandemic) के प्रकोप का लोगों के जीवन पर बहुत असर पड़ा है. कोविड-19 (COVID-19) ने लोगों की सेक्स लाइफ (Sex Life) को भी काफी हद तक प्रभावित किया है. इस वायरस के खिलाफ जारी लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से एक ओर जहां कई कपल्स एक-दूसरे से अलग रहने को मजबूर हैं तो वहीं साथ रहने वाले कपल्स के लिए लॉकडाउन काफी मददगार भी साबित हुआ है. हाल ही में हुए एक सर्वे से पता चला है कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद जर्मनी में रहने वाले अधिकांश लोगों की सेक्स लाइफ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. नूरेमबर्ग (Nuremberg) स्थित अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता अनुसंधान एजेंसी (International Consumer Research Agency ) GfK ने डेटिंग पोर्टल Secret.de के लिए एक सर्वेक्षण कराया, जिसमें शामिल 1,000 लोगों में से करीब 87 फीसदी ने यह स्वीकार किया है कि कोरोना संकट की वजह से उनकी सेक्स लाइफ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. इस सर्वेक्षण में शामिल करीब 60 फीसदी कपल्स ने माना है कि लॉकडाउन उन्हें एक-दूसरे के करीब लाने में मददगार साबित हुआ है.
दरअसल, कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चलते दुनिया भर के अधिकांश कपल्स अपनी सेक्स लाइफ में कुछ कठिनाइयों का सामना कर रहा है. कुछ अपने सेक्सुअल पार्टनर से चाहकर भी नहीं मिल पा रहे हैं, तो कई कपल्स एक-दूसरे के साथ इतना ज्यादा समय बिता रहे हैं कि उनके लिए सेक्स उबाऊ हो गया है, जबकि कईयों की सेक्स लाइफ पर तनाव हावी हो रहा है. यह भी पढ़ें: Sex In Lockdown: लॉकडाउन में लोगों ने सीखा Self Love का नया तरीका, सेक्सुअल पार्टनर से दूर रहने वाले लोग ले रहे हैं Masturbation का सहारा
सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि हर पांचवे व्यक्ति ने और भी अधिक विस्तृत सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने लॉकडाउन में पहले की तुलना में ज्यादा सेक्स किया. उनका सेक्स पहले की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा बेहतर था. हालांकि इन लोगों में एक चौथाई ने अपनी सेक्स लाइफ से जुड़ी परेशानियों के बारे में भी बात की. उनका कहना था कि साथ रहने से उनका रोमांटिक जीवन नकारात्मक रूप से प्रभावित हुआ है. करीब 40 फीसदी सिंगल लोग डेटिंग नहीं कर पा रहे थे, 11 फीसदी कपल्स एक-दूसरे से मिले लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए. 10 फीसदी लोगों ने माना कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने सेक्स नहीं किया, जबकि 10 फीसदी कपल्स ने कहा कि वे एक-दूसरे को किस (Kiss) तक नहीं कर पाएं. यह भी पढ़ें: Safe Sex Position During Coronavirus: स्विट्जरलैंड में सेक्स वर्कर्स को काम शुरू करने की मिली इजाजत, सरकार ने बताई सेफ सेक्स पोजीशन
करीब एक चौथाई लोगों ने यह माना कि लॉकडाउन के दौरान वे ऑनलाइन रोमांटिक हो गए और फ्लर्टिंग के लिए सोशल मीडिया व फोन का इस्तेमाल किया. हाल ही में जर्मनी स्थित कंडोम निर्माताओं ने खुलासा किया है कि उनके उपभोक्ता मार्च में टॉयलेट पेपर और नूडल्स के साथ कंडोम का स्टॉक खरीद रहे थे. बहरहाल, जर्मनी के लिए लोगों के लिए एक ओर जहां लॉकडाउन सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने और कपल्स को करीब लाने में मददगार रहा है तो वहीं कई कपल्स की सेक्स लाइफ नकारात्मक रूप से प्रभावित भी हुई है.