SCO Summit: पीएम मोदी ने इमरान के सामने पाक को लताड़ा, कहा- आतंकवाद को पनाह देने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई होना जरूरी
SCO Summit में पीएम मोदी (Photo Credits-ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SCO समिट के दूसरे दिन भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से दूरी बनाए रखी. पहले दिन की तरह ही पीएम मोदी ने पाकिस्तान को पूरी तरह इग्नोर किया. शुक्रवार को SCO समिट का फोटो सेशन हुआ लेकिन इमरान खान और नरेंद्र मोदी काफी दूर-दूर दिखे. पीएम मोदी ने एससीओ की बैठक (SCO Meeting) में शुक्रवार को संबोधित करते हुए आतंकवाद पर जोरदार निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि समाज को आतंक से मुक्त करना जरूरी है. इसके लिए मानवतावादी ताकतों को एकजुट होने होगा.

पीएम मोदी ने कहा कि एससीओ देशों को मिलकर आतंक के खिलाफ लड़ना होगा और आतंकवाद के खिलाफ अंतराराष्ट्रीय सम्मेलन होना चाहिए. लोगों का आपसी संपर्क अहम है. पीएम मोदी ने इस दौरान सीधे तौर पर पाकिस्‍तान का नाम नहीं लिया लेकिन ये साफ कर दिया कि जो लोग आतंकवाद को पनाह देते हैं उनके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- SCO Summit: शी जिनपिंग से बोले PM मोदी, कहा-बातचीत का माहौल नहीं बना पाया पाकिस्तान, आतंक पर ले तुरंत एक्शन

पीएम मोदी ने कहा कि समाज को आतंकवाद मुक्‍त करना है और इसके लिए एससीओ देशों को इसके खिलाफ खड़ा होना होगा. पीएम मोदी ने सम्‍मेलन में अफगानिस्‍तान का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि अफगानिस्‍तान में शांति जरूरी है और इसके लिए भारत अफगानिस्‍तान के साथ खड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद पर अंतरराष्‍ट्रीय सम्‍मेलन होना चाहिए.

आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं 

बता दें कि पाकिस्तान लगातार भारत से बातचीत की अपील कर रहा है. गुरुवार को भी जब पाक पीएम इमरान खान बिश्केक पहुंचे दो उन्होंने भारत से सभी मुद्दों पर बातचीत की बात कही. लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकती है. भारत का कहना है कि पाकिस्तान पहले अपनी सरजमीं पर पल रहे आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे.

गुरुवार को डिनर के मौके पर भी पीएम मोदी ने इमरान खान से किसी भी तरह की बातचीत नहीं की. दोनों नेताओं के एक ही मेज पर होने के बावजूद दोनों के बीच ना तो किसी तरह की बातचीत हुई और ना ही हाथ मिलाया गया.

गौरतलब है कि पीएम मोदी दो दिवसीय एससीओ सम्मेलन के लिए गुरुवार को बिश्केक पहुंचे थे. एससीओ चीन के नेतृत्व वाला आठ सदस्यीय आर्थिक एवं सुरक्षा समूह है जिसमें भारत और पाकिस्तान को 2017 में शामिल किया गया था.