Rahul Gandhi Parbhani Visit: राहुल गांधी का आज महाराष्ट्र दौरा, परभणी हिंसा के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात; BJP ने इसे ‘नौटंकी’ बताया
Rahul Gandhi | Photo- ANI

Rahul Gandhi Parbhani Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी शहर का दौरा करेंगे और इस महीने की शुरुआत में वहां हुई हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिवारों से मिलेंगे. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने गांधी के दौरे को ‘‘नौटंकी’’ करार दिया है. मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को 10 दिसंबर की शाम को क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी.

ये भी पढें: Giriraj Singh on Rahul Gandhi: राहुल गांधी का व्यवहार अशोभनीय, गुंडागर्दी का माहौल बनाने की कोशिश की; गिरिराज सिंह

पुलिस हिरासत में मौत पर सवाल

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, गांधी आंबेडकरवादी सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे. सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में मृत्यु हो गई थी और वाकोडे की विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान मृत्यु हो गई थी.

न्यायिक जांच की घोषणा

आरोप लगाए गए हैं कि सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में हत्या की गई. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने हाल में राज्य विधानसभा में कहा कि सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट को बताया था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया और सीसीटीवी फुटेज में भी क्रूरता का कोई सबूत नहीं दिखा. फडणवीस पहले ही परभणी हिंसा की न्यायिक जांच की घोषणा कर चुके हैं.

भाजपा की प्रतिक्रिया

प्रदेश भाजपा प्रमुख और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राहुल गांधी के दौरे को ‘‘नौटंकी’’ करार दिया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसी नौटंकी करने के बजाय इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि रचनात्मक तरीकों से समाज को कैसे लाभ पहुंचाया जा सकता है. भाजपा और राज्य सरकार समाज और सभी समुदायों को एकजुट रखने के लिए प्रतिबद्ध है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)