ओटावा: परिवार की प्रताड़ना से बचने के लिए थाईलैंड (Thailand) भाग कर आई 18 वर्षीय सऊदी महिला शनिवार सुबह कनाडा (Canada) के टोरंटो पहुंचीं. रहाफ मोहम्मद अल कुनुन (Rahaf Mohammed al-Qunun) (18) का टोरंटो के पीयर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विदेश मामलों के मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड (Chrystia Freeland) ने स्वागत किया. कुनुन दक्षिण कोरिया के सियोल से टोरंटो पहुंची है.
इससे एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने ऐलान किया था कि वह कुनुन को शरणार्थी के तौर पर शरण देगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कुनुन कथित तौर पर अपने परिवार के साथ कुवैत की यात्रा के दौरान वहां से भागकर बैकॉक (Bangkok) चली गई थी, जहां बीते शनिवार को र्था प्रशासन पुलिस ने उन्हें बैकॉक हवाईअड्डे पर रोक लिया.
The 18-year-old Saudi girl, Rahaf Alqunun, who fled her family from Kuwait to Thailand, has landed in Canada after being granted asylum in the nation
Read @ANI Story | https://t.co/Kvc2KSER1H pic.twitter.com/1FraLoP2iO
— ANI Digital (@ani_digital) January 13, 2019
उन्होंने कुनुन को प्रवेश करने से मना कर दिया और उनका पासपोर्ट जब्त कर दिया. इसके बाद कुनुन ने खुद को एयरपोर्ट के होटल के एक कमरे में बंद कर लिया और वहीं से ट्विटर के जरिए कैंपेन शुरू किया, जिससे दुनियाभर की नजरों में यह मामला आया. कुनुन ने कहा कि उसके पिता शारीरिक तौर पर उसका शोषण करते हैं और जबरन उसका निकाह करवा कर रहे हैं.
Rahaf Mohammed Saudi teenager arrives Toronto as@Canada grants asylum. Minister Freeland accompanies her . Rahaf doesnt comment at this time. @CBCNews @CBCTheNational pic.twitter.com/Dc3CfxH1kc
— Susan Ormiston (@OrmistonOnline) January 12, 2019
यह भी पढ़ें: सऊदी अरब: नए कानून के तहत महिलाओं को तलाक की सूचना टेक्स्ट मैसेज द्वारा प्राप्त होगी
हालांकि, उसके पिता ने इस तरह के आरोपों का खंडन किया है. बुधवार को कनाडा ने संकेत दिए थे कि वे कुनुन को शरण देने का इच्छुक है. कुनुन ने ट्विटर के माध्यम से मदद मांगी थी. शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायोग ने बयान जारी कर कनाडा सरकार के इस फैसले का स्वागत किया.