कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद 3 दिनों तक Sex करने से बचें- रूसी नागरिकों को दी गई सलाह
वैक्सीन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मास्को: पूरे विश्व में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़कर 19 करोड़ हो गए है. इस महामारी से अब तक कुल 40.8 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं और वैक्सीनेशन 3.61 अरब से ज्यादा हुआ है. इस बीच रूसियों (Russians) से कहा गया है कि वे कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के बाद कम से कम तीन दिनों तक सेक्स से दूर रहें. रूस में वैक्सीनेशन की गति बेहद धीमी है. अफगानिस्तान में भारत का बड़ा हित है: रूसी राजनयिक

सेराटोव क्षेत्र (Saratov Region) के उप स्वास्थ्य मंत्री डॉ डेनिस ग्रेफ़र (Dr Denis Graifer) ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद रूस के लोगों को 'शारीरिक तनाव में वृद्धि' से बचना चाहिए, यहां तक की सेक्स से भी रहना चाहिए. डॉ ग्रेफ़र ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मेरा मानना ​​है और हर कोई यह जानता भी है कि सेक्स एक बहुत ही ऊर्जा-खपत गतिविधि है. इसलिए हम वैक्सीनेशन के बाद सेक्स सहित अन्य शारीरिक गतिविधि में शामिल नहीं होने की चेतावनी देते है.' 38 वर्षीय ग्रेफ़र खुद दो बच्चों के पिता हैं और उन्होंने कोरोना वैक्सीन भी लगवा ली है.

इससे पहले रूस के लोगों को यह भी कहा गया था कि वैक्सीन लगवाने के तुरंत बाद वोडका का सेवन नहीं करें, धूम्रपान से दूर रहें और सौना (Sauna) जाने से बचें.

रूस में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है. सोमवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 24,633 नए मामले दर्ज किए हैं. जबकि इस अवधि में देशभर में कोविड से 719 लोगों की मौत हुई और 18 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,982,766 से ज्यादा मामले सामने आ चुके है, जबकि 149,138 से अधिक लोग घातक वायरस की चपेट में आने से जान गवां चुके है. संक्रमण के नये मामलों में वृद्धि के लिए कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

रूस में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की दर अन्य पश्चिमी देशों की अपेक्षा कम है. रूस में फ़िलहाल घरेलू स्पुतनिक-वी (Sputnik V) वैक्सीन का उपयोग किया जा रहा है, जो कि एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) (भारत में कोविशील्ड) की तरह एक एडीनोवायरस (Adenovirus) वैक्सीन है.