24 Jun, 20:09 (IST)

सोशल मीडिया पर फुटेज में सैनिकों के बड़े काफिले को वोरोनिश से उत्तर की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि वैगनर आर्मी के लोग क्रास्नोडार और वोल्गोग्राड सहित अन्य प्रमुख शहरों की ओर जा रहे हैं.

24 Jun, 20:06 (IST)

वैगनर आर्मी के लड़ाकू विमानों, टैंकों और बख्तरबंद वाहनों का एक काफिला मॉस्को से लगभग छह घंटे की ड्राइव पर लिपेत्स्क क्षेत्र में पहुंच गया है. वैगनर आर्मी की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें कि सेना मॉस्को की ओर आगे बढ़ रही है.

24 Jun, 20:02 (IST)

यूक्रेनी सूत्रों का दावा है कि इस वीडियो में वैगनर सैनिकों को रोस्तोव में चेचन सैनिकों का सामना करते हुए दिखाया गया है.

24 Jun, 19:43 (IST)

दावा किया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस छोड़ दिया है, हालांकि क्रेमलिन ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि पुतिन अभी भी राजधानी में काम कर रहे हैं. यह घटनाक्रम कई रिपोर्टों में दावा किए जाने के बाद आया है कि रूस के राष्ट्रपति के विमानों में से एक मास्को से रवाना हुआ. इन सबके बीच, वैगनर से जुड़े टेलीग्राम अकाउंट ने कहा है कि रूस में 'गृहयुद्ध आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है'.

24 Jun, 18:39 (IST)

रोस्तोव शहर पर कब्जा करने वाले वैगनर सैनिकों का लोगों ने किया समर्थन

24 Jun, 18:37 (IST)

रूसी हेलीकॉप्टर ने वैगनर ग्रुप दागी मिसाइल

24 Jun, 18:32 (IST)

रोस्तोव में रूस और वैगनर आर्मी के बीच गोलीबारी का वीडियो आया सामने

24 Jun, 18:26 (IST)

पुतिन ने मार्शल लॉ शासन को तोड़ने पर 30 दिन की हिरासत की अनुमति देने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए.

24 Jun, 18:24 (IST)

दावा है कि रूस के रोस्तोव शहर पर वैगनर ग्रुप ने कब्जा कर लिया है. रोस्तोव के केंद्र में एक रेस्तरां में बैठे वैगनर सैनिकों के बैठने की तस्वीर सामने आई है.

24 Jun, 18:21 (IST)

जर्मन सरकार ने कहा है कि हम रूस की घटनाओं को करीब से देख रहे हैं. वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. अमेरिका ने कहा है कि वह रूस में हो रहे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है और राष्ट्रपति बाइडेन को इसके बारे में जानकारी दी गई है.

Load More

Russia-Wagner Group Rebellion Army Live Updates:  रूस में गृह युद्ध शुरू हो गया है. वैगनर ग्रुप (Wagner Group) के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन ने अपने ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत कर दी है. पुतिन ने प्रिगोझिन पर देशद्रोह, सशस्त्र विद्रोह शुरू करने और अपने ही देश की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया है. वहीं इस आरोप पर प्रिगोझिन का कहना है कि उनका उद्देश्य सैन्य तख्तापलट नहीं बल्कि न्याय के लिए मार्च निकालना है.  पुतिन के लिए वैगनर ग्रुप का विद्रोह एक बड़ा झटका है क्योंकि यह ग्रुप यूक्रेन से युद्ध में उनकी मदद कर रहा था.

वैगनर ने अपने टेलीग्राम चैनल के जरिए बयान जारी किया है. वैगनर का कहना है कि पुतिन ने गलत विकल्प चुना है और रूस को जल्द ही एक नया राष्ट्रपति मिलेगा. वैगनर ने कहा 'रूस में गृह युद्ध अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है.' Wagner Group Attack VIDEO: वैगनर आर्मी ने पुतिन से की बगावत, मार गिराए 3 रूसी हेलीकॉप्टर, जंग पर उतारू हुई प्राइवेट सेना

वैगनर आर्मी का दावा है कि उसने एक और शहर वोरोनिश में भी सैन्य सुविधाओं को कब्जे में ले लिया है. वैगनर आर्मी के चीफ येवगेनी का दावा है कि वह रोस्तोव शहर पर कब्जा जमा चुके हैं, साथ ही मॉस्को को भी घेर लिया है. वैगनर सेना ने तीन रूसी हेलीकॉप्टरों को भी मार गिराया. रूसी सेना के साथ उनकी झड़प की खबरें भी सामने आ रही हैं. उसका कहना है कि उसके 25,000 जवान मरने को तैयार हैं.

रूस ने मॉस्को में 'आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन' की घोषणा की है. रूसी सेना अब बगावती वैगनर सैनिकों से निपटने की ओर कदम बढ़ा रही है.  मॉस्को की तरफ बढ़ रही है वैगनर ग्रुप की सेना को रोकने के लिए रूसी सेना ने सड़कों पर टैंक उतार दिए हैं. प्रिगोझिन की धमकी के बाद रूसी रक्षा मंत्रालय ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है.