BREAKING: President Biden signs memorandum for 'immediate military assistance to Ukraine', with $250 million for overall assistance and $350 million for 'defense articles and services of the Department of Defense, and military education and training'
— The Spectator Index (@spectatorindex) February 26, 2022
लगातार जारी है हमला
यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) शुक्रवार को गोलीबारी और विस्फोटकों (Explosives) की आवाज से गूंज उठी. रूसी हमलों (Russian Attacks) के बीच यूक्रेन की सेना बचाव की स्थिति में दिखाई दी, हालांकि यूक्रेनी सेना (Ukrainian Army) सड़कों पर उतर आई और वह राजधानी को कब्जे में लिए जाने से रोकने के लिए अथक प्रयास कर रही है.
'आइए बातचीत की मेज पर बैठें'
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से संघर्ष को रोकने के लिए बातचीत करने का आह्वान किया है. इंटरफैक्स-यूक्रेन समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को जेलेंस्की के हवाले से कहा, 'पूरे यूक्रेन में लड़ाई चल रही है. 'आइए बातचीत की मेज पर बैठें.' रूस की आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, पुतिन ने कहा कि मास्को यूक्रेन के साथ उच्च स्तर पर बातचीत के लिए तैयार हैं.