Russia-Ukraine War: रूस के हमले के बीच यूक्रेन ने भारत से मांगी मदद, पीएम नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की अपील
रूस-यूक्रेन तनाव (Photo Credit : Twitter)

रूस (Russia) के हमले के बाद यूक्रेन (Ukraine) में तनाव बना हुआ है. इस बीच यूक्रेन ने भारत से मदद मांगी है. यूक्रेन के राजदूत ने पीएम नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की गुजारिश की है. यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा (Igor Polikha) ने कहा कि भारत और रूस के संबंध अच्छे हैं. भारत यूक्रेन-रूस विवाद को कम करने में अहम योगदान दे सकता है. Russia-Ukraine War: रूस के हमले के बीच भारतीय पैरा-एथलीट बोले- कोच को Kharkiv में सुनाई दे रही धमाकों की आवाज...

इगोर पोलिखा ने कहा. "हम पीएम नरेंद्र मोदी से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और हमारे राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से तुरंत संपर्क करने का आग्रह करते हैं.

यहां देखें वीडियो

भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने कहा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ यूद्ध की घोषणा कर दी है. यह ज़बरदस्त आक्रामकता का मामला है, जो सुबह 5 बजे शुरू हुआ. यूक्रेन अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा और इस युद्ध को जीतेगा.

भारतीय दूतावास ने कहा जहां हैं सुरक्षित रहें

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने गुरुवार को भारतीय नागरिकों से कहा कि कृपया व्याकुल नहीं हों और आप जहां भी हैं सुरक्षित रहें. भारतीय दूतावास ने कहा, ‘‘यूक्रेन में वर्तमान हालात बेहद अनिश्चित है. कृपया व्याकुल नहीं हों और आप जहां भी हैं सुरक्षित रहें, चाहे घर हो, हास्टल हो या कोई अन्य रहने का स्थान अथवा कहीं पारगमन की स्थिति में हों.’’

नई दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय यूक्रेन संकट पर उच्च स्तरीय बैठकें कर रहा है, आकस्मिक योजनाओं पर काम चल रहा है. सूत्रों ने बताया कि भारत इस पूर्वी यूरोप के देश से अपने नागरिकों खासकर छात्रों की सहायता के उपायों पर ध्यान केंद्रित किये हुए है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत, यूक्रेन में ‘तेजी से बदलती’ स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं और इस बात पर ध्यान केंद्रित किये हुए है कि किस प्रकार से भारतीयों की मदद की जा सकती है.