लंबे समय से चल रहे तनाव के बाद अब रूसी सेना यूक्रेन (Ukraine) के शहरों को निशाना बना रही हैं. कीव, खार्कीव, ओडेसा एवं यूक्रेन के अन्य शहरों में बड़े धमाके हुए. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस के हमलों ने ‘‘यूक्रेन की सेना के हवाई रक्षा संपत्तियों को नष्ट कर दिया है, साथ ही यूक्रेन के सैन्य ठिकानों के बुनियादी ढांचों को नेस्तनाबूद कर दिया है." यूक्रेन में हालात बेहद तनाव पूर्ण बने हुए हैं किसी भी समय कुछ बड़ा घटित होने का खतरा है. यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद, कीव जा रहा एअर इंडिया का विमान वापस बुलाया गया.
इस बीच अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पैरालिंपियन शरद ने अपने कोच के हवाले से बताया कि खार्कीव में किस तरह के हालात बने हुए हैं. शरद ने बताया कि उनकी बात उनके कोच से हुई और वर्तमान हालात को लेकर वे बेहद डरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि वो अपने कमरे से धमाके की आवाज सुन सकते हैं और वो अपने अंडरग्राउंड गैराज में रहने की योजना पर काम कर रहे हैं.
यहां देखें खिलाड़ी का पोस्ट
Just spoke to my coach in Ukraine Kharkiv , he is worried , he can hear bombing from his room, he is planning to move to his garage underground.
— Sharad Paralympian (@sharad_kumar01) February 24, 2022
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लोदीमिर जेलेनस्की ने देश में ‘मार्शल लॉ’ की घोषणा की और नागरिकों से नहीं घबराने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन के सैन्य आधारभूत ढांचे को निशाना बनाया है और देशभर में धमाके सुने गए हैं.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने इस कार्रवाई को यूक्रेन पर पूरी ताकत से हमला और 'अतिक्रमणकारी युद्ध' करार दिया. उन्होंने कहा कि यूक्रेन अपनी रक्षा करेगा और जीत हासिल करेगा. उन्होंने कहा, ‘‘ दुनिया को पुतिन को रोकना चाहिए और रोक सकती हे। यह समय काम करने का है. ’’
रूस ने क्या कहा
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में इस कार्रवाई को जायज ठहराया. पुतिन ने कहा कि यह हमला पूर्वी यूक्रेन में नागरिकों की सुरक्षा के लिये जरूरी था. हालांकि इस दावे को लेकर अमेरिका ने पहले ही आशंका व्यक्त की थी कि रूस हमले को गलत तरीके से जायज ठहराने का प्रयास करेगा.
पुतिन ने अन्य देशों को आगाह किया कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास ‘‘के ऐसे परिणाम होंगे,जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे.’’