Russia-Ukraine War: यूक्रेन का दावा- रूसी हमले में अब तक 153 बच्चों की मौत, 254 हुए घायल
यूक्रेन-रूस युद्ध (Photo Credits: Twitter)

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को एक महीने से अधिक समय हो गया है. यूक्रेन में चारों तरफ तबाही का मंजर हैं. लाखों लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं. हजारों की मौत हो चुकी है लेकिन न ही रूस पीछे हटने को तैयार है और न ही यूक्रेन झुकने को. ऐसे में यूक्रेन में भारी तबाही जारी है. इस बीच यूक्रेन के महाधिवक्ता कार्यालय के मुताबिक, रूस की ओर से किए गए हमले के बाद से अब तक यूक्रेन में 153 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं 254 बच्चे घायल हैं. Russia-Ukraine War: युद्ध से अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ा यूक्रेन, 65 लाख लोग हुए बेघर. 

दोनों देशों के बीच जारी जंग के बीच रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगया है कि उसने उसके देश में घुसकर हमला किया है. रूस का आरोप है कि यूक्रेन ने उसकी सीमा के 25 मील अंदर तक आकर तेल डिपो पर अटैक किया है. रूसी अधिकारी याकेस्लाव ग्लाडकोव ने कहा कि यूक्रेन के दो सैन्य हेलिकॉप्टरों के जरिए यह अटैक किया गया है.

रूस ने यह दावा ऐसे समय में आया है, जब एक्सपर्ट्स ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह खुद अपने इलाकों पर कुछ अटैक दिखावे के लिए करा सकता है और यूक्रेन पर आरोप मढ़ सकता है. यूक्रेन ने अब तक रूस के इस दावे को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

दोनों देशों के बीच होगी शांति वार्ता

यूक्रेन और रूस शुक्रवार को एक ऑनलाइन प्रारूप में अपनी शांति वार्ता फिर से शुरू करेंगे. कीव के प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डेविड अरखामिया के हवाले से एक सोशल मीडिया पोस्ट में दी गई जानकारी को बताते हुए कहा कि वार्ता के दौरान, यूक्रेनी और रूसी प्रतिनिधिमंडल यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच एक बैठक के लिए आवश्यक समझौते पर काम करने के प्रयासों को तेज करेंगे.