Russia-Ukraine War: युद्ध से अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ा यूक्रेन, 65 लाख लोग हुए बेघर
यूक्रेन में तबाही (Photo Credits: PTI)

एजेंसी ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में यह सबसे बड़ा शरणार्थी संकट है. शरणार्थियों के लिए संरा उच्चायुक्त ने एक वेबसाइट पर बुधवार को पोस्ट किया कि अब तक लगभग 40 लाख 10 हजार लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं. इनमें से 23 लाख लोग पोलैंड में प्रवेश कर चुके हैं. सहायता कर्मियों ने कहा कि यूक्रेन में लगभग 65 लाख लोग बेघर हो गए हैं. Russia-Ukraine War: रूस के हमले में पूरी तरह तबाह हुआ यूक्रेन का इरपिन शहर, तस्वीरों में दिखा भयावह मंजर.

वहीं, शरणार्थियों को इस बात को लेकर संदेह है कि रूस इस युद्ध को समाप्त करेगा. खारकीव से अपने पिता के साथ पोलैंड पहुंचे युवक निकाले नजारोव ने कहा, '' मैं नहीं जानता कि क्या हम अब भी रूस पर भरोसा कर सकते हैं?''

रूस द्वारा मंगलवार को कीव और अन्य जगहों पर सैन्य कार्रवाई में कटौती करने का आश्वासन दिए जाने के बावजूद नाजरोव को इस वादे पर भरोसा नहीं है. यूक्रेनी नागरिक ने कहा कि उन्हें पूर्वी यूक्रेन में हमले और तेज होने की आशंका है.

उन्होंने कहा, ''ऐसे में खारकीव वापस नहीं जा सकते. हम पूर्वी यूक्रेन में युद्ध के नये चरण को लेकर भयभीत हैं.'' 'एसोसिएटेड प्रेस' ने पोलैंड सीमा पर जिन अन्य यूक्रेनी शरणार्थियों से बातचीत की लगभग उन सभी ने युद्ध को लेकर इसी तरह की आशंका और डर जताया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)