रूस: केर्च जलडमरूमध्य में दो जहाजों में लगी भीषण आग, हादसे में 11 की मौत, 9 नाविक लापता
दो जहाजों में लगी आग (Photo Credits: PTI)

मोस्को: रुस (Russia) के क्रीमिया को अलग करने वाले केर्च जलडमरूमध्य (kerch strait) में दो जहाजों में आग (Fire in 2 Ships) लगने की खबर है. मंगलवार को आई खबरों के अनुसार, रूसी सीमा के जलक्षेत्र के पास इन दोनों जहाजों में आग लग गई, जिसमें तकरीबन 11 लोगों की मौत (11 died) हो गई है और 9 नाविक लापता (9 missing) हैं. बताया जा रहा है कि इन दोनों जहाजों के चालक दल (Crew Members) के सदस्यों में भारत, तुर्की और लीबिया के नागरिक शामिल हैं, 15 भारतीय नागरिक चालक दल के सदस्य बताए जा रहे हैं. दोनों जहाजों में से एक तरलीकृत प्राकृतिक गैस लेकर जा रहा था, जबकि दूसरा जहाज टैंकर था. यह हादसा तब हुआ जब दोनों जहाज एक-दूसरे से ईंधन स्थानांतरित कर रहे थे.

इन दोनों जहाजों पर तंजानिया के झंडे लहरा रहे थे, समुद्री अधिकारियों के हवाले से आई खबर के अनुसार, दोनों में से 'कैंडी' नामक पोत में चालक दल के 17 सदस्य मौजूद थे, जिनमें 9 तुर्की के नागरिक और 8 भारतीय शामिल थे. वहीं दूसरे पोत 'माइस्ट्रो' में सात तुर्की नागरिक, सात भारतीय नागरिक और लीबिया के एक इंटर्न समेत चालक दल के कुल 15 लोग सवार थे. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार, जब ये दोनों पोत ईंधन का आदान-प्रदान कर रहे थे, तब एक पोत में धमाका हुआ और देखते ही देखते यह आग की लपटें दूसरे पोत तक फैल गईं. इस हादसे में करीब तीन दर्जन नाविक कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. हालांकि आग लगने की घटना के फौरन बाद राहत और बचाव के लिए मौके पर नौका पहुंचाई गई. अब तक 12 लोगों को समुद्र से बाहर निकाला जा चुका है, जबकि नौ नाविक अब भी लापता बताए जा रहे हैं. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: ट्रक से टकराने के बाद बस में लगी आग, हादसे में 24 की मौत

बताया जा रहा है कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों की वजह से बचाव के लिए मौके पर पहुंची नौकाएं पीड़ितों को इलाज के लिए तट तक नहीं ले जा पा रही हैं. बता दें कि केर्च जलडमरूमध्य एक महत्वपूर्ण जलमार्ग है जो रूस और यूक्रेन दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.