इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिका द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान (Pakistan) में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए भी एजवाइजरी जारी की है. बताना चाहते है कि अमेरिकी हमले में शुक्रवार को ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी (Gen. Qassem Soleimani) की मौत के बाद हालात चिंताजनक हो गए हैं. अमेरिकी दूतावास (US Embassy) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इराक में हुए हमले के बाद इसका रिएक्शन देखने को मिल सकता है, इसीलिए पाकिस्तान में मौजूद अमेरिकी सरकार के कर्मचारियों को कहीं भी आने जाने की अनुमति नहीं दी गई है. साथ ही वे मौजूदा समय में आधिकारिक या पर्सनल ट्रैवल करने से बचे. मंगलवार रात बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों द्वारा हमला करने के बाद वाशिंगटन और तेहरान के बीच बढ़े तनाव के बाद इस हमले को अंजाम दिया गया.
बता दें कि अमेरिकी दूतावास (US Embassy) ने बगदाद में हालात को बिगड़ते देखकर पाकिस्तान सहित आसपास के इलाकों में मौजूद अपने सभी अमेरिकी नागरिकों से तुरंत प्रभाव से इराक छोड़ने का निर्देश भी दिया हुआ है. इस पुरे मामले पर रूस की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आयी है.रूस का कहना है कि इससे मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ेगा. यह भी पढ़े-World War 3: कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान और अमेरिका के बीच बड़ा तनाव, ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है 'विश्व युद्ध 3'
अमेरिका ने पाकिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी-
US Embassy Islamabad, Pakistan: US citizens in Pakistan should monitor their surroundings for possible demonstrations and suspicious activity. https://t.co/VOVdXxNFJL
— ANI (@ANI) January 3, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के सेना कमांडर कासिम सुलेमानी को मारने के बाद ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ईरान ने कभी युद्ध नहीं जीता है, लेकिन कभी वार्ता में भी नहीं हारा है.