इराक के बगदाद (Baghdad) में शुक्रवार को हुए अमेरिकी कार्रवाई के बाद सवाल यह उठने लगा है कि क्या तीसरा वर्ल्ड वॉर होगा? सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर 'वर्ल्ड वॉर 3' (World War 3) ट्रेंड हो रहा है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग इसे लेकर ट्वीट भी कर रहे हैं. बताना चाहते है कि अमेरिकी हमले में शुक्रवार को ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी (Gen. Qassem Soleimani) की मौत के बाद हालात चिंताजनक हो गए हैं. इस हमले के बाद अमेरिका की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर #ईरान, #worldwar3 और #WWIII जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.
बता दें कि अमेरिका की इस कार्रवाई के बाद ईरान ने कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की खुली धमकी दी है. ईरान की तरफ से एक बयान जारी कर कहा है कि धरती के सबसे क्रूर लोगों ने कमांडर की हत्या की है. इसका जल्द बदला लिया जाएगा. वही कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान ने इस्माईल कानी को नया कमांडर नियुक्त किया है. खबर लिखे जाने तक #WWIII और #worldwar3 हैशटैग के साथ 8 लाख 60 हजार से ज्यादा ट्वीटस हो चुके हैं. यह भी पढ़े-World War 3: कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान और अमेरिका के बीच बड़ा तनाव, ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है 'विश्व युद्ध 3'
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम जो सोचते हैं, वास्तविकता उससे कहीं ज्यादा कठिन होगी-
Every one lauging at #WWIII memes
The reality will hit harder than what we think#worldwar3 pic.twitter.com/2J1YHeLAQy
— HAS🧣 (@HAS_tweetz) January 3, 2020
Bad Bith नामक यूजर ने किया ये ट्वीट-
When its finally my turn to drive the tank in the #worldwar3#WWIII pic.twitter.com/cXVwRpBqaI
— Bad Bitch✨ (@KheiraDye) January 3, 2020
केल्विन नामक यूजर ने किया ये ट्वीट-
Me seeing world war 3 trending and I realise its America and Iran #worldwar3 pic.twitter.com/SsHLBlRjqo
— Kelvin (@storyyteller_) January 3, 2020
Gordon Dimmack नामक यूजर ने लिखा कि अमेरिका के प्रति ईरान की आक्रामकता का एक रिमाइंडर-
Gentle reminder of Iran's "aggression" towards the US: pic.twitter.com/yEfwF0qlNQ
— Gordon Dimmack (@GordonDimmack) January 3, 2020
Hello Ali नामक एक यूजर ने फोटो शेयर करते लिखा कि संभावित तीसरे विश्व युद्ध की जानकारी मिलने के बाद अमेरिकी वैपन इंडस्ट्री इस प्रकार है
American Weapon industry after knowing that there is a possibility of #WWIII pic.twitter.com/VBIWFNwet0
— Hello ALI (@dorru12) January 3, 2020
ज्ञात हो कि मंगलवार को अमेरिका के बगदाद स्थित दूतावास पर ईरान समर्थित भीड़ ने हमला कर दिया था. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कड़े शब्दों में कहा था कि अगर अमेरिकी फैसिलिटीज पर जान-माल का नुकसान हुआ तो ईरान को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगे यह भी कहा था कि इसे चेतावनी नहीं, बल्कि धमकी समझा जाए. उनके इस बयान के 48 घंटे बाद ही अमेरिकी सेना ने ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराया है.