US: कोलंबिया विश्वविद्यालय में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रोटेस्ट, प्रदर्शनकारियों ने जमकर मचाया उत्पात, यूनिवर्सिटी ने दी निकालने की धमकी (Watch Videos)
Photo- X

US: अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों में फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारी छात्रों ने बीते मंगलवार (30 अप्रैल) को कोलंबिया यूनिवर्सिटी के हैमिल्टन हॉल में कब्जा कर लिया है. इसमें इंतिफादा (विद्रोह) का आह्वान करते हुए एक विशाल झंडा भी लगाया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वहीं, फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने अब निकालने की धमकी दी है. यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क उपाध्यक्ष बेन चांग ने बताया है कि हमने अपने परिसर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने प्रयासों के अगले चरण के तहत छात्रों को निलंबित करना शुरू कर दिया है.

कोलंबिया यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रोटेस्ट

प्रदर्शनकारियों ने जमकर मचाया उत्पात

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में देखा जा सकता है कि दर्जनों प्रदर्शनकारी आधी रात को यूनिवर्सिटी के हैमिल्टन हॉल में घुस रहे हैं. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी को हथौड़े से एक दरवाजे का कांच तोड़ते हुए और फिर उसके हैंडल पर बाइक का लॉक लगाते हुए भी देखा गया है. इसके अलावा उन्होंने मैटल बैरिकेड्स, कुर्सियों और मेजों का इस्तेमाल कर अन्य लोगों को अंदर जाने से रोकने की भी कोशिश की. दूसरे वीडियो क्लिप में उपद्रवियों को मारपीट करते भी देखा जा सकता है. इनमें से कुछ लोग इंतिफादा (विद्रोह) का आह्वान भी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने सीसीटीवी कैमरे को कचरे के काले थैलों और टेप से ढक दिया.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक कोलंबिया यूनिवर्सिटी हमारी सभी मांगों को पूरा नहीं कर देता, हम नहीं जाएंगे. इस दौरान उन्होंने फिलिस्तीन को आजाद करने जैसे नारे भी लगाए.