अपने कूटनीतिक मुलाकातों को जारी रखते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यूएनजीए से इतर शुक्रवार को साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस अनास्तासियादेस (Nicos Anastasiades) और मॉरीशस के राष्ट्रपति परमसिवम पिल्लै व्यापूरे (Paramasivum Pillay Vyapoory) और ग्रीस के प्रधानमंत्री क्रियाकोस मित्सोताकिस से मुलाकात की.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "साइप्रस के राष्ट्रपति अनस्तेसियादेस के साथ सफल बैठक हुई. हमने भारत-साइप्रस दोस्ती से संबंधित मुद्दों के सभी आयामों के बारे में चर्चा की, जिसमें वाणिज्यिक, सांस्कृतिक और प्रौद्योगिकी क्षेत्र शामिल हैं."
मॉरीशस के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे राष्ट्रपति परमसिवम पिल्लै व्यापूरे से मुलाकात करके खुशी हुई. हमारे बीच भारत-मॉरीशस दोस्ती में विविधता लाने के तरीकों के संबंध में अच्छी बातचीत हुई."
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द कुमार जगन्नाथ ने दोनों नेताओं की तस्वीर ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री को देखना महान गर्व का विषय. नरेंद्र मोदी मॉरीशस के राष्ट्रपति के साथ." मोदी ने इसके अलावा ग्रीस के प्रधानमंत्री से भी द्विपक्षीय मुलाकात की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, "यूएनजीए में संबोधन के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री के साथ. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंध की समीक्षा की और राजनीतिक, आर्थिक और 'पीपल टू पीपल एक्सचेंज' को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की."