इराक: प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल माहदी करेंगे सऊदी अरब का दौरा, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल-माहदी (Photo Credit- IANS)

बगदाद:  इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल माहदी (Adil Abdul-Mahdi) ने मंगलवार को कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को सऊदी अरब (Saudi Arabia) जाएंगे. सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, माहदी ने कैबिनेट की एक साप्ताहिक बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल को साथ लेकर सऊदी अरब जाऊंगा क्योंकि सऊदी अरब के साथ हमारे संबंधों में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है."

उन्होंने कहा, "इस दौरे में दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग के स्तर को बढ़ाने के साथ ही नए समझौतों पर चर्चा होगी."

यह भी पढ़ें: इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल-माहदी ने फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पैरली से द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

इसी बीच, प्रधानमंत्री ने यह खुलासा भी किया कि वह रमजान के पवित्र महीने से पहले फ्रांस और जर्मनी के आधिकारिक दौरों पर भी जाएंगे.