जेनेवा: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने कश्मीर मामले को लेकर भारत के साथ 'एक्सीडेंटल युद्ध' की आशंका से इनकार नहीं किया है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनसीएचआर) सम्मेलन में यहां भाग लेने आए कुरैशी ने स्वदेश रवाना होने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में कश्मीर मुद्दे पर अचानक ही हो जाने वाली जंग को लेकर आशंका जाहिर की. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैचलेट से 'अशांत क्षेत्र' का दौरा करने की अपील की. कुरैशी ने कहा, "मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत, दोनों ही संघर्ष के दुष्परिणामों से परिचित हैं। लेकिन तनाव के लगातार बढ़ने से आप एक्सीडेंटल वॉर की आशंका से इनकार नहीं कर सकते। अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो कुछ भी हो सकता है."
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने मिशेल बैचलेट से कश्मीर के भारतीय व पाकिस्तानी दोनों क्षेत्रों का दौरा करने की अपील की है। वह खुद आकर हालात को देखें ताकि दुनिया जान सके कि सच्चाई क्या है..हालात कैसे हैं. उन्होंने कहा कि बैचलेट ने उनसे कहा कि वह यह दौरा करना चाहती हैं. यह भी पढ़े: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का बयान, कहा- कश्मीर को लेकर अप्रत्याशित युद्ध भड़कने का है खतरा
हालांकि, बैचलेट के कार्यालय की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं जारी हुआ है. कुरैशी ने अभी भारत के साथ द्विपक्षीय बातचीत की संभावना को नकारते हुए कहा, "जैसा माहौल है और नई दिल्ली की जैसी मानसिकता है, उसमें मैं अभी द्विपक्षीय संवाद की संभावनाएं नहीं देखता."