Portugal: पुर्तगाल में स्पैनिश शिकारियों ने की 540 हिरण और जंगली सुअरों की हत्या
Representational Image (Photo Credits: Pixabay)

लिस्बन, 25 दिसम्बर: पुर्तगाल (Portugal) में स्पेन (Spain) के कुछ शिकारियों ने कुल मिलाकार 540 हिरण और जंगली सुअरों की न केवल निर्ममता से हत्या की है बल्कि इन मरे हुए जानवरों के साथ अपनी तस्वीरें भी खिंचवाई है. लिस्बन (Lisbon) में अधिकारियों ने इस पर जांच शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. डेलीमेल न्यूजपेपर में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शिकार की यह घटना पुर्तगाल के लिस्बन जिले के अजाम्बुजा में स्थित टोर्रे बेला एस्टेट में हुई है और अब माना जा रहा है कि इस इलाके की अधिकतर हिरणों की अब मौत हो गई है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन भयंकर तस्वीरों में जानवरों के शव सामने रखे नजर आ रहे हैं और इनके पीछे 16 शिकारियों को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.

यह भी पढ़े: भारत व पुर्तगाल ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की.

देश के इंस्टीट्यूट फॉर नेचर कंजर्वेशन एंड फॉरेस्ट (आईसीएनएफ) ने शिकार की जांच शुरू कर दी है, जो बीते कुछ हफ्तों के दरमियां हुई मालूम पड़ती है.