नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) पूरी दुनिया के सामने कश्मीर में मानवाधिकार को लेकर रोना रोता रहता है. लेकिन बात जब अपने क्षेत्र के लोगों की आती है वह इस नियम का पालन नहीं करता है. इसी कड़ी में मंगलवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pakistan Occupied Kashmir) में आजादी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे आम जनता पर वहां की पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. साथ ही जमकर तोड़फोड़ की है. इस पुरे वाकये का वीडियो सामने आया है जो फिलहाल वायरल हो रहा है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर बेनकाब हो गया है. बताना चाहते है कि पीओके (Pakistan Occupied Kashmir) के मुजफ्फराबाद में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस का गुस्सा कहर बनकर टुटा है. पाकिस्तान पुलिस की इस कार्रवाई में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोगों के घायल होने के खबर सामने आ रही है. यह भी पढ़े-मुजफ्फराबाद में लगे इमरान खान के खिलाफ 'गो नियाजी गो बैक' नारे, पुलिस ने छात्रों के खिलाफ दर्ज की FIR
#WATCH Two dead & several injured as police lathicharged protesters in Muzaffarabad (Pakistan Occupied Kashmir) today, during a rally carried out by various political parties under the All Independent Parties Alliance (AIPA). pic.twitter.com/gGt4PBnpOu
— ANI (@ANI) October 22, 2019
पीओके के मुजफ्फराबाद में ऑल इंडिपेंडेंस पार्टीज अलायंस (AIPA) की अगुवाई में कई दल मिलकर प्रो-फ्रीडम रैली कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस की तरफ से बर्बरता देखने मिली. इस दौरान जमकर पथरबाजी भी हुई है.