पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) 74वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. इमरान खान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ बैठक सहित अन्य गतिविधियों में शामिल होने के लिए एक सप्ताह के दौरे पर न्यूयॉर्क पहुंचे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की तरह इमरान खान भी एक सप्ताह के दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं. लेकिन अमेरिका में एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी के नाम की धूम मची हुई है तो वहीं इसके विपरीत पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को यहां भी बेइज्जती का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट पर इमरान खान का स्वागत करने एक भी अमेरिकी अधिकारी नहीं पहुंचा.
दरअसल 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जब पीएम मोदी शनिवार को ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी का स्वागत करने वहां के व्यापार और अंतरराष्ट्रीय मामलों के निदेशक क्रिस्टोफर ओल्सन और दूसरे अधिकारी पहुंचे थे. इनमें भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर और यूएस में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला शामिल थे. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी यूएनजीए की बैठक में शामिल होने अमेरिका पहुंचे हैं. लेकिन उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पर एक भी अमेरिकी अधिकारी नहीं पहुंचा.
यहां देखें VIDEO-
Who all from the US govt received PM Pakistan in New York? https://t.co/AL9GBQ4ygK pic.twitter.com/v34Snp4y30
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) September 22, 2019
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान सऊदी के विशेष विमान से अमेरिका गए. रिपोर्ट के मुताबिक पहले इमरान कमर्शल फ्लाइट से जाने वाले थे, लेकिन सऊदी के क्राउन प्रिंस ने अपने मेहमान के लिए विशेष विमान की व्यवस्था कराई. पाक पीएम को अमेरिका जाने के लिए विशेष विमान तो मिल गया लेकिन वह अपनी बेइज्जती होने से नहीं बचा पाए.
न्यूयॉर्क पहुंचने पर इमरान खान का स्वागत संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी, देश के दूत अमेरिकी असद मजीद खान और कुछ अन्य अधिकारियों ने किया. हालांकि इस दौरान एक भी अमेरिकी अधिकारी इमरान खान के स्वागत में नजर नहीं आया. पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट बिछाया गया तो वहीं इमरान खान को कोई तवज्जो नहीं दी गई.