प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अमेरिका के ह्यूस्टन दौरे के लिए पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लोग भी यहां पहुंचे हैं, और अमेरिका में पाकिस्तान द्वारा मानव अधिकारों का उल्लंघन की पोल खोल रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश की तरह सिंध को आजाद कराने के लिए भारत से मदद मांगी है. सिंधी एक्टिविस्ट जफर (Sindhi activist Zafar) ने कहा कि, वे पीएम मोदी से गुहार लगाएंगे कि उन्हें आजादी दिलवाएं. उन्होंने कहा 'सिंधी लोग एक संदेश के साथ ह्यूस्टन पहुंच चुके हैं. जब सुबह मोदीजी सुबह यहां से गुजरेंगे और हम उन्हें मैसेज देंगे कि हमें आजादी चाहिए. हमें उम्मीद है कि मोदीजी और राष्ट्रपति ट्रंप (President Trump) हमारी मदद करेंगे.'
सिंधी एक्टिविस्ट जफर ने कहा ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम के अंदर स्टेडियम के सामने पाकिस्तान सिंधी, बलूच और पश्तो समूह के प्रतिनिधि इकट्ठा होंगे. यह सभी पाकिस्तान से अपनी आजादी की लंबी समय से मांग कर रहे हैं. ये लोग सामूहिक रूप से पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप से मदद मांगने की कोशिश करेंगे. वे सामूहिक रूप से मोदी और ट्रंप से आग्रह करेंगे कि वह उन्हें पाकिस्तान से आजादी दिलाने में मदद करें.
यह भी पढ़ें- ह्यूस्टन में कश्मीरी पंडितों से मिले प्रधानमंत्री मोदी, एक शख्स ने चूमा पीएम का हाथ- देखें VIDEO.
#WATCH US: Sindhi activist, Zafar, speaks of human rights violations by Pak. Says "Sindhi people have come here in Houston with a message. When Modi ji passes through here in morning we'll be here with our message that we want freedom. We hope Modi ji & President Trump helps us." pic.twitter.com/kJJWMyucWD
— ANI (@ANI) September 22, 2019
एक्टिविस्ट जफर ने आगे कहा, "हम पोस्टर के जरिए मोदी जी को बताएंगे कि हम आजादी चाहते हैं. हमारा नरसंहार हो रहा है. हमारे मानवाधिकारों का हनन हो रहा है. साल 1971 में जैसे भारत ने बांग्लादेश की आजादी में मदद की थी उसी तरह सिंध को भी आजाद कराने में भारत मदद करे. हम उम्मीद करते हैं कि मोदी जी और राष्ट्रपति ट्रंप हमारी मदद करेंगे."
उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान एक आतंकी देश है, जिसे आईएसआई और सेना के द्वारा चलाया जाता है. पाक में कोई लोकतंत्र नहीं है. उन्होंने कहा, "वहां लोगों को हर रोज मारा जा रहा है, हमारी नस्ल को खत्म किया जा रहा है. हम और ज्यादा बर्दाश्त नहीं करना चाहते हैं. भारत, अमेरिका और G7 देश पाकिस्तान को होने वाले हर फंडिंग को रोकें और वहां की आर्मी व आईएसआई को आतंकवादी घोषित किया जाए."