इस्लामाबाद: सिख समुदाय के पवित्रतम तीर्थस्थलों में से एक ननकाना साहिब के सामने भीड़ के उपद्रव पर पाकिस्तानी शासकों द्वारा लगातार पर्दा डालने की कोशिश होती दिख रही है. एक तरफ वे यह साबित करना चाह रहे हैं कि ननकाना में कोई सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली घटना हुई ही नहीं और साथ ही वे वहां हुई घटना पर दुख भी जता रहे हैं. इसी क्रम में पाकिस्तान के गृह मंत्री एजाज अहमद शाह का कहना है कि ननकाना साहिब की घटना को अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी माना कि यह घटना अफसोसनाक है और कहा कि यह देश की एकता और भाईचारे के दुश्मनों की एक घिनौनी साजिश है.
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, शाह ने ननकाना साहिब का दौरा किया और सिख समुदाय के नेताओं के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 'ननकाना साहिब धार्मिक सद्भावना की एक शानदार मिसाल है. यहां एक अफसोसनाक घटना घटी जो देश की अखंडता और भाईचारे के दुश्मनों की घिनौनी साजिश है. यह भी पढ़े: ननकाना गुरुद्वारा साहिब हमले पर भड़का बॉलीवुड, जावेद अख्तर-स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर की कड़ी निंदा
उन्होंने कहा कि 'हमारी और प्रधानमंत्री इमरान खान की पूरी हमदर्दी सिख समुदाय के साथ है.मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है। जो दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद संसदीय सचिव सरदार महेंन्दर पाल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान हुकूमत और पंजाब हुकूमत द्वारा एकजुटता दिखाए जाने के लिए सिख समुदाय दोनों का शुक्रगुजार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सभी अल्पसंख्यकों को धार्मिक स्वतंत्रता हासिल है.