पाकिस्तानी प्रतिनिधियों ने SCO बैठक से बनाई दूरी, लेकिन डिनर में हुए शामिल: रिपोर्ट
Pakistani official at dinner held after SCO event | (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) मे मिलिटरी मेडिसिन कॉन्फ्रेंस से पाकिस्तानी प्रतिनिधि (Pakistani Representatives) नदारत रहे, लेकिन अंतिम दिन उन्होंने डिनर में हिस्सा जरूर लिया. न्यूज एजेंसी एएनआई को आर्मी सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि कॉन्फ्रेंस (SCO Conference) में शामिल नहीं हुए, बल्कि डिनर का हिस्सा बनें. पाकिस्तान (Pakistan) के इस रवैये के पीछे का कारण कश्मीर (Kashmir) को लेकर भारत सरकार का फैसला है. जिसमे मोदी सरकार (Modi Govt) ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) को खत्म कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सम्मेलन के पहले दिन शामिल नहीं होने के बाद इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) ने दो प्रतिनिधियों को दुसरे दिन बैठक में भेजने का फैसला किया था. जिसके बाद पाकिस्तानी प्रतिनिधि आए तो सही, लेकिन वे बैठक में शामिल होने की बजाय सिर्फ डिनर का हिस्सा बनें. यह भी पढ़े-पीओके में प्रधानमंत्री इमरान खान का एक और झूठ हुआ बेनकाब, मुजफ्फराबाद की रैली रही फ्लॉप

SCO बैठक से रहे नदारत, लेकिन डिनर में हुए शामिल-

राजधानी में आयोजित इस सम्मेलन में 27 अंतरराष्ट्रीय और 40 भारतीय प्रतिनिधियों ने शिरकत की. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

गौरतलब है कि 5 अगस्त को केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला लिया. इस फैसले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच तनाव लगातार बरकरार है. इसके साथ ही दोनों तरफ से नेताओं द्वारा बयानबाजी लगातार जारी है.