पीओके में प्रधानमंत्री इमरान खान का एक और झूठ हुआ बेनकाब, मुजफ्फराबाद की रैली रही फ्लॉप
POK के राजनीतिक कार्यकर्ता अमजद अयूब और इमरान खान (Photo Credits-ANI/Facebook)

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले के बाद से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है. भारत सरकार के इस फैसले के बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार बयानबाजी जारी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने पीओके (POK) में रैली कर वहां की आवाम को भारत के खिलाफ भड़काने की कोशिश करते हुए जहर उगला. इमरान खान ने अपने भाषण के दौरान लोगों को भारत के खिलाफ खड़े होने और बंदूक उठाने के लिए जमकर उकसाया. लेकिन इस रैली को लेकर एक बड़ी खबर अब सामने आ रही है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के राजनीतिक कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्ज़ा (Amzad Ayub Mirza) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पीओके मुजफ्फराबाद रैली (Muzaffarabad Rally) को फ्लॉप करार दिया है.

अयूब मिर्ज़ा (Amzad Ayub Mirza) ने आगे कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की यह रैली पूरी तरह से फ्लॉप रही. इस दौरान पीओके की आवाम ने उनका जमकर विरोध किया. रैली में भीड़ दिखाने के लिए पाकिस्तान के बाकि हिस्सों से लोगों को ट्रकों में भरकर लाया गया था. यह भी पढ़े-पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की गीदड़भभकी, कहा- 13 सितंबर को मुजफ्फराबाद में बड़ी रैली कर उठाऊंगा कश्मीर का मुद्दा

अमजद अयूब मिर्ज़ा ने इमरान खान की रैली को बताया फ्लॉप-

अयूब मिर्ज़ा यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि दुनियाभर के लोगों को पीओके (PoK) की जनता को इस रैली का विरोध करने पर उन्हें शुभकामनाएं देनी चाहिए.

ज्ञात हो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) एक महीने में ये तीसरी बार पीओके ( Pakistan occupied Kashmir) के दौरे पर गए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब मैं कहूंगा तक आप कश्मीर में घुसपैठ करने लगना.