इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में मंगलवार तड़के एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crashes) हो गया. इस हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 12 लोग घायल बताए जा रहे है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी हैं. बताया जा रहा है कि मरने वालों में चालक दल के 5 सदस्य भी शामिल है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया है.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक रावलपिंडी (Rawalpindi) शहर में आवासीय इलाके में पाकिस्तानी सेना का एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के सभी पांच सदस्य सहित 17 नागरिक मारे गए. विमान में हादसे के बाद आग लग गई.
यह भी पढ़े- पाकिस्तान की नापाक हरकत ने छिनी मासूम की जिंदगी, सीजफायर उल्लंघन में घायल 10 दिन के बच्चे ने तोड़ा दम
Video of #Rawalpindi Army Aviation Plane Crash . #Pakistan #InternationalNews pic.twitter.com/WEhWLiQsuJ
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 30, 2019
पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विमान दुर्घटना में 5 सैनिक शहीद हो गए. हालांकि आग लगने के कारणों के बारे में नहीं बताया गया है. वहीं बचावकार्य में लगे एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एक छोटा विमान आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अब तक हमने 15 शव निकाल लिए हैं जिनमें 10 आम नागरिकों के और पांच चालक दल के सदस्यों के हैं.”
#UPDATE AFP: Fifteen killed as plane crashes in Pakistan, rescue official says https://t.co/HzBZFd27HC
— ANI (@ANI) July 30, 2019
इस हादसे की जो फुटेज आई है, उसमें दुर्घटनास्थल से आग की लपटें उठती देखी जा सकती हैं. साथ ही मलबे एवं तबाह हुए घरों से धुंआ उठ रहा है जबकि विमान के टुकड़े पास की छत पर बिखरे नजर आ रहे हैं.