इस्लामाबाद, 25 सितंबर : पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक विस्फोट में सुरक्षा बलों के दो जवानों की मौत हो गई. सेना ने रविवार को यह जानकारी दी. सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यह घटना शनिवार को जिले के ईशाम इलाके में एक विस्फोटक उपकरण के फटने के बाद हुई, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आईएसपीआर के हवाले से बताया कि दोनों मृतक सैनिक देश के पूर्वी पंजाब प्रांत के रहने वाले थे. यह भी पढ़ें : ईरान ने भारतीय कंपनियों को गैस क्षेत्र में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश की
आईएसपीआर के मुताबिक, इलाके में किसी भी आतंकवादी की मौजूदगी को खत्म करने के लिए इलाके को खंगाला जा रहा है.