अनुच्छेद 370 रद्द होने के बाद पाकिस्तान में कोहराम, इमरान सरकार ने 'हमेशा के लिए' रोकी समझौता एक्सप्रेस
इमरान खान और पीएम मोदी (Photo Credits- IANS)

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने से बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan) ने समझौता एक्सप्रेस (Samjhauta Express) ट्रेन की सेवा रोक दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से यह खबर दी है. इस बीच, पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद (Sheikh Rashid Ahmed) ने बताया कि रेल मंत्रालय के एक फैसले में समझौता एक्सप्रेस सेवाओं को स्थायी रूप से रोक दिया गया है. यह ट्रेन सप्ताह में दो बार चलती थी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पहले से ही अपने टिकट खरीदे थे, वे अपना पैसा लाहौर (Lahore) डीएस कार्यालय से वापस पा सकते हैं

ज्ञात हो कि भारत ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को मिले विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त करते हुए राज्य को दो संघ शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था. इस पर प्रतिक्रिया के तौर पर पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों को कमतर करने का फैसला किया और फिर भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित कर दिया.

बता दें कि इससे पहले पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के कारण समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा कुछ दिनों तक निलंबित रही थी जिसे फिर चार मार्च को बहाल कर दिया गया था. बता दें कि भारत और पाकिस्तना के बीच साल 1971 के युद्ध को सुलझाने वाले शिमला समझौते के तहत 22 जुलाई 1976 को यह ट्रेन सेवा शुरू की गई थी. यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 पर बौखलाए पाकिस्तान की कार्रवाई पर MEA का जवाब, कहा- भारत की चिंताजनक तस्वीर पेश करने की उनकी चाल कभी सफल नहीं होगी

यह ट्रेन लाहौर से सोमवार और गुरुवार को चलती है. दिल्ली से ट्रेन हर बुधवार और रविवार को रवाना होती है.