पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार फिर राजनयिक प्रोटोकॉल तोड़ा. जिसके बाद न सिर्फ दुनिया भर में बल्कि उनके खुद के देश में भी उनकी जमकर फजीहत हुई. किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (SCO)की बैठक आयोजित की गई है जहां पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हुए. यहां पर पाक पीएम इमरान खान ने शिखर सम्मेलन के प्रोटोकॉल की किस तरह से अनदेखी की इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि समिट हॉल में जब एससीओ सदस्य देशों के प्रमुख एक-एक करके अंदर प्रवेश कर रहे थे तब हॉल में मौजूद अन्य उनके सम्मान में अपनी सीट से उठ खड़े हुए लेकिन इस दौरान वहां मौजूद पीएम इमरान खान अपनी सीट पर ही बैठे रहे. जबकि राष्ट्रप्रमुखों के स्वागत के लिए शेष सभी लोग खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.
Prime Minister of #Pakistan @ImranKhanPTI's Arrival with other World Leaders at Invitation of President of Kyrgyzstan for Opening Ceremony 19th Meeting of the Council of the Heads of State of the Shanghai Cooperation Organization in Bishkek Kyrgyzstan (13.06.19)#SCOSummit2019 pic.twitter.com/fYdKYN3Fv7
— PTI (@PTIofficial) June 13, 2019
इमरान की यह हरकत कैमरों में कैद हो गई और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया. अब यूजर्स इमरान के रवैये को अशोभनीय बताकर पाक पीएम का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. इमरान की इस हरकत को लेकर दुनिया भर में उनकी किरकिरी हो रही है. खास बात यह है कि उनकी किरकिरी कराने वाला वीडियो खुद उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.
Imran Khan again caused national embarrassment at #Bishkek #ShanghaiCooperationOrganisation
When everyone was standing. He sat, stood when the presenter took his name but sat again.
Arrogant, ill mannered, or an idiot?
Your say? pic.twitter.com/tlec8nyyFh
— Shama Junejo (@ShamaJunejo) June 13, 2019
He came, he sat, he got up, he sat again. Haters gonna say PM Imran Khan has no manners, I'd say he's still handsome. pic.twitter.com/V2qgTzTxoi
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) June 13, 2019
दरअसल समिट हॉल में सभी नेता एक- एक कर प्रवेश कर रहे थे. इसके बाद सभी का परिचय दिया गया. प्रोटोकॉल के मुताबिक, सभी नेता और दूसरे प्रतिनिधी खड़े रहे. लेकिन इमरान खान सिर्फ दो सेकंड के लिए तब उठे जब उनका नाम पुकारा गया. इसके बाद फिर बैठ गए. जब उन्हें एहसास हुआ कि वे हॉल में अकेले ऐसे हैं जो अपनी सीट पर बैठे हुए हैं, तो वे फौरन उठ खड़े हुए. लेकिन इसके बाद भी सारे नेताओं के वापस अपनी सीट पर बैठने के पहले इमरान खान अपनी सीट पर बैठ गए. वीडियो में देखने पर पता लगता है कि वे अपनी सीट पर उठक-बैठक कर रहे हैं.
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं जब इमरान खान ने इस तरह की गलती की हो. इससे पहले भी इसी महीने सऊदी अरब में हुई 14वीं ओआईसी समिट के दौरान भी इमरान से ऐसी ही गलती हुई थी. उस समय सऊदी अरब के सुल्तान सलमान बिन अब्दुलअजीज से सम्मेलन से इतर मुलाकात के दौरान इमरान खान ने सुल्तान के ट्रांसलेटर से कुछ कहा, और उनकी बात का अनुवाद किए जाने से पहले ही वहां से चल दिए. सोशल मीडिया पर इस घटना का भी वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें सऊदी किंग के अपमान के लिए इमरान खान की खूब किरकिरी हुई थी