इस्लामबाद: जम्मू- कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होता नजर नहीं आ रहा है. इस बीच पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुआ के साथ अत्याचार का मामला भी बढ़ गया है. ताजा मामला पाकिस्तान (Pakistan) से ही है. मंगवार को पाकिस्तान में रहने वाली एक सिंधी हिन्दू छात्रा (Sindhi Hindu Student) जिसका नाम नम्रता चंदानी (Namrita Chandani) है उसकी हत्या कर दिया गया. माना जा रहा है कि छात्रा की हत्या जबरन धर्मांतरण को लेकर की गई है. जिसके बाद लोग विरोध में उतर आये और मंगलवार को कराची (Karachi) की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया.
खबरों के अनुसार मृतक सिंधी लड़की का नाम नम्रता चंदानी है जो कॉलेज में पढ़ाई करती है. मंगलवार को उसका शव हॉस्टल के कमरे में रस्सी से लटका हुआ पाया गया. छात्रा की हत्या के बाद पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोग भड़क गए और वे सड़कों पर उतर कर छात्रा की हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. यह भी पढ़े: इमरान खान की पार्टी PTI के पूर्व विधायक बलदेव कुमार ने मांगी भारत में शरण, कहा- पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहा है अत्याचार
Pakistan: People staged protest on the streets of Karachi against the alleged murder of a Sindhi Hindu girl, Namrita Chandani yesterday. Namrita was found with a rope tied to her neck in Larkana, Sindh. pic.twitter.com/HuOi6E6Dcj
— ANI (@ANI) September 18, 2019
बता दें कि नम्रता चंदानी पाकिस्तान के घोटकी के मीरपुर मथेलो की रहने वाली थी. वह लरकाना के बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज की छात्रा थी. उसका शव हॉस्टल के कमरे में चारपाई पर मंगलवार को पड़ा मिला और उसके गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था. सुबह नम्रता की दोस्तों ने पहले दरवाजा खटखटाया और फिर उसका नाम पुकारा लेकिन जब उन्हें कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की माने तो छात्रा ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है फिलहाल अभी कुछ यह कहना मुश्किल है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं नम्रता के परिवार वालों ने दावा किया है कि यह आत्महत्या नहीं है बल्कि उसकी हत्या की गई है. क्योंकि उसके शरीर पर जख्म के कई निशान पाए गए हैं.