इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में सत्ता से बेदखल करने के के मकसद से करीब 11 विपक्षी पार्टियां एक साथ आ गई हैं. जो पीएम इमरान खान की पार्टी के साथ ही इमरान खान (Iman Khan) के खिलाफ हमलावर हो गई है. अभी दो दिन पहले पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ ये विरोधी पार्टियां सड़कों पर उतर कर एक संयुक्त रैली निकालकर प्रदर्शन किया था. वहीं दो दिन बाद रविवार को कराची में एक बार फिर विपक्षी पार्टियों ने सड़को पर उतर कर इमरान खान के काम और उनके फैसलों का विरोध कर रही है.
वहीं इमरान खान के काम के विरोध में पाकिस्तान में विपक्ष का दूसरा रैली कराची के होने के बाद 25 अक्टूबर को क्वेटा में, 22 नवंबर को पेशावर में, 30 नवंबर को मुल्तान में और 13 दिसंबर को लाहौर में रैलियों का आयोजन होगा. विपक्ष का मकसद साफ़ है कि इमरान खान को सत्ता से बेदखल किया जाये. ऐसे इसलिए कहा जा रहा है कि कुछ हफ्ते पहले विपक्ष ने "चयनित" प्रधानमंत्री खान के इस्तीफे और मुल्क की सियासत से फौज की भूमिका खत्म करने के लिए एक गठबंधन किया था. यह भी पढ़े: इस्लामाबाद: पाकिस्तानी PM इमरान खान को विपक्षी दलों के गंभीर हमले का करना पड़ रहा है सामना, PDM ने दी चेतावनी, कहा- इमरान सरकार की उल्टी गिनती शुरू
पीएम इमरान खाना के खिलाफ कराची में रैली:
Karachi (Pakistan): Pakistan's opposition parties hold rally against Prime Minister Imran Khan-led government.
This is second such rally after the one held in Gujranwala on 16th October. #KarachiJalsa pic.twitter.com/ofIMcMCyey
— ANI (@ANI) October 18, 2020
बता दें कि विपक्षी नेताओं ने पहले ऐलान किया था कि वह "चयनित" प्रधानमंत्री के इस्तीफे और सियासत से फौज की भूमिका खत्म करने के लिए सभी राजनीतिक और लोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल करेंगे. जिनमें अविश्वास प्रस्ताव लाना और संसद से एक साथ इस्तीफे देना शामिल है. वहीं पीडीएम केनेताओं ने सरकारी संस्थाओं का अपमान करने के आरोप में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की निंदा की है. (इनपुट भाषा)