पाकिस्तान (Pakistan) के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने चौधरी शुगर मिल (Chaudhry Sugar Mills ) घोटाला मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (former Prime Minister Nawaz Sharif ) को गिरफ्तार कर लिया है. डॉन न्यूज के मुताबिक, सूत्रों ने बताया था कि एनएबी के अध्यक्ष ने मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया और लाहौर ब्यूरो की एक टीम शुक्रवार को कोट लखपत जेल में उनसे मिलेगी और उनकी फिजिकल रिमांड के लिए उन्हें जवाबदेही अदालत में ले जाएगी. नवाज शरीफ अल-अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल जेल की सजा काट रहे हैं. इससे पहले राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने चौधरी शुगर मिल घोटाला मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
बता दें कि एनएबी ने पहले से ही चौधरी शुगर मिल मामले में उनकी बेटी मरियम नवाज और भतीजे यूसुफ अब्बास को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों 23 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर हैं. एनएबी ने मुख्य रूप से मरियम पर चीनी मिलों के शेयरों की बिक्री/खरीद की आड़ में मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का आरोप लगाया है. इसने कहा कि वह 2008 में मिलों की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गईं, जिनके पास 1.2 करोड़ से अधिक के शेयर थे और उनकी संपत्ति उनकी आय से अधिक नहीं पाई गई थी.
यह भी पढ़ें:-चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा से पहले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर का राग.
Lahore (Pakistan): National Accountability Bureau (NAB) authorities have arrested former Prime Minister Nawaz Sharif in Chaudhry Sugar Mills case. pic.twitter.com/vp3lGrhQro
— ANI (@ANI) October 11, 2019
इससे पहले न्यायाधीश ने वकीलों और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के कार्यकर्ताओं को मरियम नवाज के साथ सेल्फी लेने और कार्यवाही में बाधा डालने के लिए चेतावनी भी जारी की. एजेंसी का कहना है कि वह 1992-93 की अवधि के दौरान कुछ विदेशियों की मदद से मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थी, उस समय उनके पिता नवाज शरीफ प्रधानमंत्री थे.