चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा से पहले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर का राग
पाकिस्तान पीएम इमरान खान ( फोटो क्रेडिट- PTI )

जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 हटने पर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. और पाक पीएम इमरान खान (Imran Khan) दूनिया के देशों से मदद की गुहार लगा रहे है, लेकिन इमरान को बार-बार बेइज्जत होना पड़ रहा है. लेकिन उसके बावजूद इमरान खान कश्मीर का राग अलापने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर इमरान खान ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा से पहले ट्वीट कर कहा कि, इंटरनेशनल मीडिया हांगकांग के विरोध प्रदर्शनों को हेडलाइन बनाती है लेकिन उन्हें कश्मीर जैसा गंभीर संकट को नजरअंदाज कर रहा है. अपने पाकिस्तान में आतंकवाद को पालने वाले इमरान खान ने कहा कि कश्मीर में 2 महीनों से इंटरनेट बंद है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया कश्मीर मुद्दे को नजरअंदाज कर रही है.

बता दें कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के भारत दौरे से पहले तमिलनाडु (Tamil Nadu) का तटीय शहर महाबलीपुरम (Mahabalipuram) तैयार है. शुक्रवार को यहां पीएम मोदी (PM Modi) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बात बन सकती है. इससे पहले चीनी मीडिया ने दोनों शीर्ष नेताओं की मुलाकात को सराहा है और कहा कि 21वीं सदी भारत के सहयोग से ही एशिया का बन सकता है.

यह भी पढ़ें:- भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के समर्थन में उतरी पाकिस्तानी आर्मी, लड़ाकू विमान राफेल की पूजा पर दिया बड़ा बयान.

गौरतलब है कि कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को वापस लेने के भारत के फैसले के बाद से पाकिस्तान में बेचैनी पाई जा रही है और वहां के नेताओं की तरफ से युद्ध की आशंका बार-बार जताई जा रही है. इनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हैं. पाकिस्तान के विवादास्पद बयान देने वाले रेलवे मंत्री शेख रशीद ने तो कुछ दिन पहले यहां तक भविष्यवाणी कर दी थी कि अक्टूबर-नवंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण युद्ध होगा.