इस्लामाबाद, 13 नवंबर. पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) के एक खुलासे से इमरान खान (Imran Khan Govt) सरकार विवादों में घिर गई है. बताना चाहते हैं कि मरियम ने पाकिस्तान सरकार पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे जेल में थी तब उनके बाथरूम में कैमरा लगाया गया था. उन्होंने कहा कि चौधरी चीनी मिल मामले में पिछले वर्ष जब उन्हें जेल में डाला गया था तो उन्हें काफी परेशानियां उठानी पड़ी थी. जेल में उनके सेल के अंदर प्रशासन की तरफ से कैमरा लगाया गया था.
ज्ञात हो कि मरियम नवाज के आरोप के बाद पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की किरकिरी हो रही है. मरियम ने पुरे मामले पर आगे कहा कि जेल के अंदर मैंने किन-किन दिक्कतों का सामना किया अगर बता दूं तो सरकार के लोग अपनी शक्ल दिखाने लायक नहीं बचेंगे. मरियम मौजूदा समय में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष हैं. यह भी पढ़ें-पाकिस्तान: चौधरी शुगर मिल्स मामले में मरियम नवाज को लाहौर हाईकोर्ट से मिली जमानत
नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि एक महिला चाहे पाकिस्तान में हो या फिर किसी अन्य जगह पर वह कमजोर नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना के साथ बातचित मुमकिन है और जल्द ही इमरान खान सरकार को बाहर निकालना पड़ेगा. हालांकि सेना के साथ बातचीत संविधान के दायरे में की जाने की पैरवी भी मरियम ने की.