पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) को चौधरी शुगर मिल्स केस (Chaudhry Sugar Mills Case) में जमानत मिल गई है. पाकिस्तान के लाहौर हाई कोर्ट (Lahore High Court) ने सोमवार को विपक्षी पार्टी पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज की जमानत मंजूर कर ली. न्यायमूर्ति अली बकर नजफी (Justice Ali Baqar Najafi) और न्यायमूर्ति सरदार अहमद नईम (Justice Sardar Ahmad Naeem) की पीठ ने मरियम नवाज की जमानत अर्जी मंजूर की.
45 वर्षीय मरियम नवाज के वकील और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) के अधिकारी भी सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद थे. बता दें कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने मुख्य रूप से मरियम नवाज पर चौधरी शुगर मिल्स (सीएसएम) के मुख्य शेयरधारक होने के कारण भारी मात्रा में निवेश के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगाया है. यह भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और मरियम नवाज को अस्पताल में साथ रखने को लेकर पाक पीएम इमरान खान ने दिए निर्देश.
Pakistan's Lahore High Court grants bail to Maryam Nawaz in the Chaudhry Sugar Mills case. (file pic) pic.twitter.com/08iNQEjT72
— ANI (@ANI) November 4, 2019
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के मुताबिक, मरियम नवाज 1992-93 की अवधि के दौरान कुछ विदेशियों की मदद से मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थीं, जब नवाज शरीफ प्रधानमंत्री थे. उल्लेखनीय है कि मरियम नवाज को इसी साल मई महीने में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का उपाध्यक्ष बनाया गया था.