इस्लामाबाद, 20 मार्च : पाकिस्तान (Pakistan) में शनिवार को इस साल एक दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के सबसे अधिक 3,876 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही देश में संक्रमण दर बढ़कर 9.4 प्रतिशत हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 623,135 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 40 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 13,799 हो गई है. यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना वायरस से हुए संक्रमित, खुद को किया होम क्वारंटीन
मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 579,760 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. 2,122 रोगियों की हालत गंभीर है.