Pakistan Crisis: कंगाल पाकिस्तान की अब मलेशिया में फजीहत, लीज की रकम नहीं चुकाने पर जब्त किया विमान
(Photo Credit : Twitter)

आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को विश्वस्तर पर अपमान झेलना पड़ रहा है. पाकिस्तान पर अब उसके ही सहयोगी मलेशिया ने कड़ी कार्रवाई की है. मलेशिया ने पाकिस्तान के विमान को जब्त कर लिया है. दरअसल, नकदी की तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के बोइंग 777 विमान को बकाया भुगतान नहीं करने पर मलेशिया में जब्त कर लिया गया है. पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज के मुताबिक, मलेशिया के कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लीज विवाद को लेकर विमान को जब्त कर लिया गया है. LeT Leader Bhuttavi Dies: 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड लश्कर के टॉप कमांडर अब्दुल सलाम भुट्टावी की पाकिस्तान जेल में मौत. 

रिपोर्ट के मुताबिक मलेशिया के कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर लीज विवाद में कई बार कहने के बाद भी पैसा नहीं चुकाने पर पाकिस्‍तान के इस विमान को जब्‍त कर‍ लिया गया है. पाकिस्‍तान मलेशिया के साथ दोस्‍ती के तमाम दावे करता रहा है लेकिन आज दोनों देशों के संबंध की असली तस्वीर दुनिया के सामने आ चुकी है और पाकिस्तान की एक बार फिर फजीहत हो रही है.

बीओइंग 777 को मलेशिया से लीज पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) द्वारा अधिग्रहित किया गया था. बीएमएच पंजीकरण संख्या वाले विमान को दूसरी बार कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर 40 लाख डॉलर के बकाये के भुगतान को लेकर रोका गया.

बताया जा रहा है कि कई बार कहने के बाद भी कंगाल पाकिस्‍तान ने लीज का पैसा मलेशिया को नहीं दिया था. इसके बाद पाकिस्‍तानी एयरलाइन के विमान को मलेशिया ने जब्‍त कर लिया.