![LeT Leader Bhuttavi Dies: 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड लश्कर के टॉप कमांडर अब्दुल सलाम भुट्टावी की पाकिस्तान जेल में मौत LeT Leader Bhuttavi Dies: 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड लश्कर के टॉप कमांडर अब्दुल सलाम भुट्टावी की पाकिस्तान जेल में मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/12/30-Image-2-380x214.jpg)
नई दिल्ली: मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले से जुड़े लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के टॉप कमांडर और हाफिज सईद के करीबी अब्दुल सलाम भुट्टावी (Abdul Salam Bhuttavi) की पाकिस्तान की जेल में मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक लश्कर का टॉप कमांडर अब्दुल सलाम भुट्टावी की मौत हार्ट अटैक से हुई. भुट्टावी 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों की प्लानिंग का हिस्सा था और उसने इसे अंजाम देने वाले आतंकियों को ट्रेनिंग भी दी थी. Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ जिले के अनेक स्थानों में चार आतंकवादियों के घरों पर छापे.
भुट्टावी पंजाब प्रांत के शेखपुरा जेल में टेरर फंडिंग के मामले में सजा काट रहा था. भुट्टावी को साल 2012 में यूएन ने आतंकी घोषित किया था. 2020 में उसे लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद के बहनोई अब्दुल रहमान मक्की के साथ साढ़े 16 साल कैद की सजा सुनाई गई थी. भारत की इंटेलिजेंस एजेंसियों ने भी भुट्टावी की मौत की पुष्टि की है.
अब्दुल सलाम भुट्टावी 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों की प्लानिंग में शामिल था. उसने 26/11 मुंबई हमलों के लिए आतंकियों को ट्रेनिंग दी थी. भुट्टावी पर अपने भाषणों और फतवों के जरिए आतंकियों को मुंबई पर हमले के लिए तैयार करने का आरोप था. साल 2002 से 2008 के बीच जब हाफिज सईद को पाकिस्तान पुलिस ने हिरासत में लिया था, तब भुट्टावी लश्कर के प्रमुख के तौर पर काम कर रहा था.
रिपोर्ट्स में कहा गया कि भुट्टावी की सोमवार दोपहर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शेखपुरा जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. लश्कर के फ्रंट संगठनों ने कथित तौर पर 78 वर्षीय भुट्टावी के अंतिम संस्कार को दिखाने वाला एक वीडियो भी जारी किया, जो मंगलवार सुबह लाहौर के पास मुरीदके में आतंकी समूह के 'मरकज' या केंद्र में आयोजित किया गया था.