कराची. पाकिस्तान के दक्षिणी-पश्चिमी शहर क्वेटा (Pakistan’s Quetta) में मंगलवार को हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य लोगों के घायल होने की खबर है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, लियाकत बाजार के पास सुरक्षा बलों के वाहन के समीप यह विस्फोट हुआ. विस्फोट में किस विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ था या उसे कैसे किया गया यह स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरु कर दी है.
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के क्वेटा के मेकांग्गी मार्ग पर एक अस्पताल के पास मंगलवार शाम विस्फोट हुआ है. ब्लास्ट की खबर मिलते ही सुरक्षा अधिकारी, पुलिस और बचावकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं, जबकि एंबुलेंस घायलों को पास के अस्पताल में ले जा रही है. ताकि समय रहते उनका इलाज हो सके. यह किस तरह का ब्लास्ट है इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. यह भी पढ़े-पाकिस्तान: कराची में चीनी दूतावास के पास बड़ा ब्ल