पाक आर्मी चीफ बाजवा की गीदड़भभकी, कहा- हमारी फौज पूरी तरह से सक्षम, किसी भी खतरे का जवाब देने को तैयार
पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा (Photo Credit: ANI/File)

इस्लामाबाद:  पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बुधवार को कहा कि फौज ‘पूरी तरह से सक्षम’ है और देश के सामने आने वाले किसी भी खतरे का जवाब देने को तैयार है. वह रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय में आयोजित फॉरमेशन कमांडर्स के सालाना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. जनरल बाजवा ने फरवरी में भारत के साथ टकराव के दौरान ‘कड़ी प्रतिक्रिया’ देने की भी सराहना की.

बता दें कि पाकिस्तान की और से आए दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जाता है. पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी कश्मीर में दहशतगर्दी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसी साल फरवरी में दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति तब निर्माण हो गयी थी जब पुलवामा में CRPF के जवानों पर हमला हुआ था.

भारतीय वायुसेना ने इस हमले का एयरस्ट्राइक कर मकबूल जवाब दिया था. पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों में काफी तनाव भी बढ़ गया था.

With Bhasha Inputs