टोक्यो: जापान (Japan) में गुरुवार सुबह एक ट्रेन और ट्रक की जोरदार टक्कर में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि इस भयानक हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है. ट्रेन टकराने के बाद पटरी से उतर गई है और ट्रक में आग लग गई. पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद है. फिहाल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
द जापान टाइम्स की रिपोर्ट के जानकारी के मुताबिक योकोहामा (Yokohama) में हुए इस ट्रेन हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए है. जिसमें से अधिकतर ट्रेन में सवार यात्री है. यह हादसा आज सुबह करीब 11:40 बजे कनागावा (Kanagawa)-शिममाची (Shimmachi) और नकोदिडो (Nakakido) स्टेशनों के बीच किक्यु लाइन (Keikyu Line) पर एक क्रॉसिंग पर हुआ.
स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन के पहले तीन डिब्बे पटरी से उतर गए है. बताया जा रहा है कि ट्रक क्रॉसिंग पर फंस गई थी. जिसके वजह से यह हादसा हुआ. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. घटनास्थल से मलबे को हटाने का काम जारी है.
घटनास्थल का वीडियो-
A train has collided with a truck at a railway crossing in Yokohama, near Tokyo. The truck caught fire, sending black smoke into the air. Authorities say at least 30 people may have been injured. pic.twitter.com/QJ6oiq4AhQ
— NHK WORLD News (@NHKWORLD_News) September 5, 2019
पुलिस ने कहा कि एक 67 वर्षीय व्यक्ति की अस्पताल में मौत हुई है. वह संभवतः ट्रक का ड्राइवर था जो कि हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गया था. हादसे में कुछ यात्रियों को भी गंभीर चोटें आई है. प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए है.