अमेरिका (America) के साथ बातचीत की इच्छा जाहिर करने के बाद उत्तर कोरिया (North Korea) ने एक बार फिर मंगलवार को समुद्र में प्रक्षेपास्त्र दागे. दक्षिण कोरिया के 'ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ' ने बताया कि मंगलवार सुबह दक्षिण प्योंगयांग प्रांत से उत्तर कोरिया ने दो अज्ञात प्रक्षेपास्त्र दागे.
इस पर अभी कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिली है. अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमें उत्तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपास्त्र दागे जाने की जानकारी है. हम स्थिति पर नजर बनाए हैं और क्षेत्र में अपने निकट सहयोगियों से बातचीत कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें : अमेरिकी विदेश मंत्रालय भारत के उपग्रह भेदी मिसाइल परीक्षण पर दिया ध्यान, लेकिन अंतरिक्ष मलबे पर जताई चिंता
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन (Kim Jong-un) और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के बीच फरवरी में हुई शिखर वार्ता के बेनतीजा रहने के बाद से ही दोनों देशों के बीच गतिरोध कायम है.