मास्को, 29 जून : मास्को के एक उपनगर में एक डॉरमेट्री में आग लगने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. रूसी मीडिया ने शनिवार सुबह आपातकालीन सेवाओं के हवाले से यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी तास ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बालाशिखा उपनगर स्थित डॉरमेट्री में बिजली की खराबी के कारण आग लगी थी. यह भी पढ़ें : Leader Dharampuri Srinivas Passes Away: तेलंगाना पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता धरमपुरी श्रीनिवास का निधन
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जलती हुई दो मंजिला इमारत से कई लोगों को बचाया गया. तास ने आपातकालीन सेवाओं के हवाले से बताया कि डॉरमेट्री में मुख्य रूप से विदेशी प्रवासी श्रमिक रहते थे.